शो के अजीबोगरीब शब्दों को बारे में उन्होंने कहा कि कौन बनेगा करोड़पति की भाषा लोगों को अटपटी लगती है। स्क्रिप्ट में हम काफी रोचक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। चकोटी महामनी, सुईमुई, घड़ियाल बाबू, श्रीमती टिकटिकी, मिस चलपड़ी, कंप्यूटर महोदय, चोटी की कोटी, ताला लगा दें, कंप्यूटर जी ये शब्द लोगों को खूब पसंद आते हैं।