KBC: आखिर क्यों पिछले 3 साल से एक ही तरह का सूट पहन रहे हैं अमिताभ बच्चन, वजह जान रह जाएंगे दंग

मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति (kaun banega crorepati) का 12वां सीजन शुरू हो गया है। कोरोना महामारी को देखते हुए अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan), कंटेस्टेंट और शो की टीम के सदस्यों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। केबीसी 12 (kcb 12) के सेट पर फास्टेस्ट-फिंगर टेस्ट राउंड खेलने वाले कंटेस्टेंट को एक होटल में क्वांरटाइन किया गया है। इसके साथ ही राउंड को खेलने वालों की संख्या घटाकर 8 कर दी गई है और सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब सीटिंग अरेंजमेंट होगा। कई सालों से इस शो को होस्ट कर रहे अमिताभ को लेकर एक चौंकाने वाली खबर भी सामने आई है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2020 6:42 AM IST / Updated: Sep 30 2020, 09:46 AM IST

110
KBC: आखिर क्यों पिछले 3 साल से एक ही तरह का सूट पहन रहे हैं अमिताभ बच्चन, वजह जान रह जाएंगे दंग

शायद कम ही लोगों ने इस बात कर गौर किया होगा कि शो में  बिग बी पिछले 3 साल से एक ही तरह का सूट कैरी कर रहे हैं। 

210

केबीसी में बिग बी की स्टाइलिस्ट प्रिया पाटिल ने इस बारे में बताया। उनका कहना है- अमिताभ बेहद सहज सुपरस्टार हैं। कपड़ों में उनकी प्राथमिकताओं के बारे में बात करते हुए प्रिया ने बताया- शो का प्रारूप यह है कि वह एक शाम का शो है और हम पिछले तीन सालों से थ्री-पीस सूट का प्रयोग कर रहे हैं।

310

उन्होंने बताया कि बिग बी इसे अच्छी तरह से कैरी करते हैं, जिससे यही स्टाइल चलता आ रहा है। इस सीजन में मैं काले, वाइन, बैंगनी जैसे गहरे रंगों का इस्तेमाल कर रही हूं, क्योंकि मिस्टर बच्चन क्लासी ड्रेस पसंद करते हैं और जानते हैं कि इसे कैसे कैरी करना है।

410

उन्होंने आगे कहा- मिस्टर बच्चन हमेशा नई चीजें करने की कोशिश के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। जब मैंने पिछले साल उन्हें टाई का आइडिया दिया था, तो उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया और कई लोगों इसकी सराहना भी की थी। इस साल मैं कॉलर पिंस और ब्रोच का उपयोग कर रही हूं और वे इसके लिए तैयार हैं।

510

शो का नया सीजन सेटबैक्स से बदलकर कमबैक्स पर पंचलाइन में शामिल किया गया है। इस सीजन में ऐसे कई लोग होंगे जिन्हें कोरोना के चलते लॉकडाउन की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ा। इसके साथ ही शो में ऑडियंस पोल वाली लाइफ लाइन को बदल दिया गया है और इसे वीडियो ए फ्रेंड का नाम दिया गया है। शो के लिए रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही की गई है।
 

610

इस बार केबीसी का सफर आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि दर्शकों के 3 फेवरेट शो एक साथ आएंगे। आईपीएल और बिग बॉस, केबीसी की फॉलोइंग थोड़ी कम जरूर कर सकते है।

710

केबीसी के सलाहकार सिद्धार्थ बसु ने कहा- केबीसी इस बार 20 साल का हो गया है। पिछले हर साल वह नए-नए चुनौतियां झेल रहा है और आम आदमियों के बीच एक खास खेल के रूप में उभर कर आया है। इस बार भी हमें ऐसी ही उम्मीद है।

810

हाल ही में बिग बी के साथ पिछले 47 साल से बतौर मेकअप मैन का काम कर रहे दीपक सावंत (deepak sawant) इस महामारी के दौरान सेट पर कैसे उनका मेकअप मैनेज कर रहे है इस बारे में जानकारी दी थी। दीपक ने बताया था कि शुरुआत करने से पहले उन्हें हर समय पीपीटी किट पहननी होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि मुझे अमिताभ छूना होता है। फिर हमारे पास एक ड्रेसवाला है जो अमितजी के कपड़े देखता है। उसे भी पीपीटी किट पहननी होती है। आमतौर पर वो 45 मिनट में तैयार होते थे। इस बार उनको रेडी करने में करीब 60 मिनट लग रहे हैं।

910

केबीसी में हमेशा अमिताभ की दमदार आवाज में देवियों और सज्जनों, तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत कीजिए सुनने को मिलता है, लेकिन इस सीजन में ऐसा संभव नहीं होगा। कोरोना को देखते हुए जारी गाइडलाइंस के अनुसार प्रोग्राम में दर्शक हिस्सा नहीं ले पाएंगे। केबीसी के टीम मेंबर्स में भी कटौती की गई है ताकि संक्रमण न फैले।

1010

अमिताभ के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार गुलाबो सिताबो में नजर आए थे। इसके अलावा वे झुंड, चेहरे और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos