उन्होंने बताया कि बिग बी इसे अच्छी तरह से कैरी करते हैं, जिससे यही स्टाइल चलता आ रहा है। इस सीजन में मैं काले, वाइन, बैंगनी जैसे गहरे रंगों का इस्तेमाल कर रही हूं, क्योंकि मिस्टर बच्चन क्लासी ड्रेस पसंद करते हैं और जानते हैं कि इसे कैसे कैरी करना है।