बीच पर बिकिनी में योगा करती दिखी टीवी की 'चंद्रमुखी चौटाला', अपनी फिटनेस से करती हैं इंस्पायर
मुंबई. छोटे परदे पर चंद्रमुखी चौटाला के नाम से फेमस हुईं कविता कौशिक अपने फिगर को मेनटेन करने के लिए योगा और कई तरह के आसन करतीं है। वे काफी सख्त रूटीन फॉलो करती हैं। योग से लेकर एक्सरसाइज तक, वे सब करती हैं और लोगों को अपनी फिटनेस से इंस्पायर भी करती हैं। हाल ही कविता ने अपने इंस्टाग्राम पर बीच पर योगा करते कुछ फोटोज शेयर की है। एक फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- 'एक अच्छा इंसान बन कर रहिए मगर अपना समय ये साबित करने में कभी खर्च मत करिए कि आप एक अच्छे इंसान हैं। आप कभी सफल नहीं होंगे। लोग अपनी सीमाओं तक ही आपको परेशान कर सकते हैं मगर वे आपके अस्तित्व तक नहीं पहुंच सकते।'
Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2020 12:04 PM / Updated: Jan 12 2020, 09:58 AM IST
कविता कौशिक कभी अपने ब्वॉयफ्रेंड नवाब शाह से शादी करना चाहती थीं। हालांकि कविता के पेरेंट्स उनके इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे।
दरअसल, कविता के पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी किसी मुस्लिम लड़के से हो। कविता का कहना था कि मैं अपने पेरेंट्स से बहुत प्यार करती हूं। मेरे लिए इस दुनिया में उनसे बढ़कर कुछ भी नहीं है। मैं कभी भी उनके खिलाफ जाकर शादी नहीं कर सकती। बता दें कि कविता उम्र में नवाब शाह से 9 साल छोटी थीं।
बाद में कविता ने 27 जनवरी, 2017 को केदारनाथ के शिव-पार्वती मंदिर में अपने एक पुराने दोस्त रोनित बिस्वास के साथ सात फेरे लिए। वेडिंग में दोनों के फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे। कविता ने दोस्तों को मैसेज कर शादी के बारे में बताया था।
कविता ने मैसेज में लिखा था- "मैं 27 जनवरी को बेस्ट फ्रेंड से शादी कर मिसेज रोनित बिस्वास के रूप में नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हूं। यह अचानक दो दिन पहले लिया गया फैसला है। आप इसे भाग्य का लिखा भी कह सकते हैं। लेकिन मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। हम केदारनाथ के पास शिव-पार्वती के मंदिर में जाकर शादी करेंगे। कार्ड प्रिंट नहीं कराए, कोई शोर-शराबा नहीं और न ही कोई इनविटेशन है।"
कविता ने भले ही कई टीवी सीरियल्स किए हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान सब टीवी के शो 'एफआईआर' से मिली। इस शो में उन्होंने एक हरियाणवी पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाया था।
2013 में उन्होंने यह शो छोड़ दिया था, लेकिन दर्शकों की भारी मांग के चलते उन्हें शो में वापसी करनी पड़ी थी।
कई सीरियल्स में काम कर चुकीं कविता कुछ हिंदी फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुकी हैं। वे 'एक हसीना थी' (2004), 'मुंबई कटिंग' (2009), 'फिल्म सिटी' (2011) और 'जंजीर' (2013) में नजर आ चुकी हैं।