वहीं, हॉट सीट पर लातूर, महाराष्ट्र की अस्मिता माधव गोरे भी पहुंची। इस दौरान अमिताभ ने उनका वीडियो दिखाया। अस्मिता के पिता 100 फीसदी दृष्टिहीन हैं। मां उनकी 40 फीसदी दृष्टीहीन हैं। वीडियो में जब मां अस्मिता के पिता को बताती हैं कि बेटी ऐसी दिखती हैं, उसकी हाइट इतनी है, यह सुनकर अमिताभ बच्चन थोड़े भावुक हो जाते हैं।