नाजिया नसीम को पहले काफी देर तक ऑप्शन ए और ऑप्शन बी के बीच कनफ्यूज रहीं। अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत में नाजिया ने कहा कि वह श्योर नहीं थीं कि रूपा गांगुली सही जवाब है या नहीं, लेकिन बावजूद इसके रूल ऑफ एलिमिनेशन का इस्तेमाल करते हुए नाजिया ने ऑप्शन बी का चुनाव किया। हालांकि, नाजिया का ये गेस सही साबित हुआ और वह एक करोड़ रुपए जीत गईं। सही जवाब देने के बाद नाजिया रोने लग गईं, जिसके बाद अमिताभ ने अपने अनूठे अंदाज में जाकर उन्हें टिश्यू पेपर ऑफर किए।