अमिताभ बच्चन ने बिना सोचे-समझे सरेआम खोल दी बेटी की पोल, बताया- किस बात को लेकर डर के मारे भागती है घर से

Published : Sep 29, 2021, 09:02 AM ISTUpdated : Sep 29, 2021, 10:19 AM IST

मुंबई. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) को होस्ट कर रहे हैं। मंगलवार के एपिसोड में हॉटसीट पर राजस्थान की नर्स सविता भाटी बैठीं थी। सविता ने बताया कि एक नर्स होते हुए भी उन्हें इंजेक्शन लगवाने से बहुत ज्यादा डर लगता है। उनकी बात सुनकर अमिताभ ने भी अपनी बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया। और सरेआम अपनी बेटी की एक पोल खोल दी। उन्होंने बताया कि श्वेता अगर दूर से इंजेक्शन का नाम भी सुन ले तो इतनी ज्यादा डर जाती है कि एक कमरे से दूसरे कमरे में भागना शुरू कर देती है। नीचे पढ़े अमिताभ बच्चन द्वारा बेटी श्वेता को लेकर सुनाया गया पूरा किस्सा...

PREV
18
अमिताभ बच्चन ने बिना सोचे-समझे सरेआम खोल दी बेटी की पोल, बताया- किस बात को लेकर डर के मारे भागती है घर से

शो में अमिताभ बच्चन के सामने बैठी सविता ने अपने प्रोफेशन को लेकर कई बातें शो में शेयर की। सविता के पति ने शो में बताया कि सविता खुद नर्स हैं लेकिन उन्हें इंजेक्शन लगवाने में बहुत डर लगता है। इस पर बिग बी ने भी अपनी बेटी से जुड़ा किस्सा शेयर किया।

28

अमिताभ बच्चन ने बताया- श्वेता को भी इंजेक्शन लगवाने से बहुत डर लगता है। उन्हें इंजेक्शन लगवाने में सभी लोगों को एक साथ आना पड़ता है। उन्होंने बताया- हमारी बेटी दूर-दराज से सुन लें इंजेक्शन तो वो डर जाती है। कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि इंजेक्शन लगवाना पड़ता है तो मैं बता नहीं सकता हालत क्या होती है हम सब की। 

38

बिग बी ने बताया- जितने भी हमारे साथ काम करने वाले हैं, सबको उसके पीछे दौड़ना पड़ता है क्योंकि इंजेक्शन के नाम से  कई बार घर के बाहर भी भाग जाती है। बता दें कि ये किस्सा शेयर करते वक्त बिग बी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे। 

48

आपको बता दें कि बच्चन फैमिली में एकमात्र श्वेता ही है जो फिल्मों से दूर है, बाकी सभी मेंबर्स फिल्मों में एक्टिव हैं। श्वेता ने फिल्मों में आने की बजाए फैशन और डिजाइनिंग फील्ड में अपना करियर बनाने की सोची। 

58

श्वेता बच्चन ने फिल्मों से दूरी बनाने की वजह का खुद खुलासा भी किया था। उन्होंने कुछ साल पहले एक फेमस न्यूजपेपर के कॉलम में बताया कि आखिर क्यों उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखा। उन्होंने  बताया था- मैंने स्कूल समय में कुछ प्ले (नाटकों) में काम किया था। ये सोच कर कि मैं भी एक्टिंग या सिंगिंग ट्राय करूंगी पर मेरे लिए यह कुछ खास एक्सपीरियंस कभी नहीं रहा।

68

उन्होंने बताया था- स्कूल के एक प्ले में मैंने हवाइयन गर्ल (हवाई द्वीप की लड़की) का किरदार निभाया था। लंबी रिहर्सल के बाद मैं बैकस्टेज पर यह किरदार निभाने को तैयार थी लेकिन नाटक के क्लाइमैक्स में मैं अपना शॉट भूल गई और वो मेरे लिए बेहद खराब एक्सपीरियंस रहा। बस उसके बाद से स्टार्ट, साउंड, कैमरा, एक्शन...ये मेरे लिए बेहद डरावने वर्ड बन गए।

78

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन की शादी 1997 में करीना कपूर और करिश्मा कपूर के कजिन (बुआ के बेटे) निखिल नंदा से हुई थी। इस नाते वे करीना-करिश्मा की रिश्ते में भाभी लगती है। श्वेता और निखिल के दो बच्चे हैं। बेटी नव्या और बेटा अगस्त्य।

88

श्वेता ने फैशन डिजाइनर के रूप में भी खुद को स्थापित कर लिया है। उनका अपना फैशन लग्जरी ब्रांड है। कुछ साल पहले श्वेता ने अपनी बचपन की दोस्त मोनिशा जयसिंह के साथ मिलकर 'MxS' नाम से एक फैशन ब्रांड लॉन्च किया था।

 

ये भी पढ़े- इनको देखते ही कभी कपड़े तो कभी बाल ठीक करती नजर आई मलाइका अरोड़ा, इन Celebs को भी देखा गया यहां

ये भी पढ़े- कभी मासूम और भोली दिखने वाली TV की इस नागिन को अब देख नहीं होता यकीन, कातिलाना अदाओं से कर रही सबको घायल

ये भी पढ़े- टाइट ड्रेस और न्यूड मेकअप में दिखी करीना कपूर, देर रात पार्टी में इनके साथ किया जमकर धमाल, खूब दिए पोज

ये भी पढ़े- दिल लगाने और धोखा देने में माहिर है रणबीर कपूर, इस एक्ट्रेस ने तो किसी दूसरी के साथ पकड़ा था रंगे हाथ 

ये भी पढ़े- बिना मेकअप, बढ़ा वजन और 'बाहुबली' के चेहरे पर धब्बे देख चौंक गए लोग, एक बोला- कितना डरावना लग रहा है

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories