सामने आए प्रोमो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन ने फिल्म शोले के एक सीन को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया- शोले का पॉपुलर सीन जिसमें जया बच्चन चिराग जला रही होती हैं और नीचे वे माउथ ऑर्गेन बजाते रहते हैं, इस सीन को शूट करने में तीन साल लग गए थे।