KBC से हर दिन करोड़पति बनते हैं अमिताभ बच्चन, जानिए पहले से 14वें सीजन तक कितनी रही बिग बी की फीस

Published : Aug 06, 2022, 07:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 'कौन बनेगा करोड़पति'(Kaun Banega Crorepati)  के नए सीजन के साथ एक बार फिर टीवी पर लौट रहे हैं। 'केबीसी 14' का ग्रैंड प्रीमियर 7 अगस्त को होगा। 'KBC' का पहला सीजन 2000 में आया था। तब से अब तक 22 साल हो चुके हैं। लेकिन बिग बी का अंदाज़ आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है। एक सीजन बीतता है और लोग नए सीजन का इंतज़ार करने लगते हैं। बिग बी हर सीजन में लोगों को करोड़पति बनाते हैं, लेकिन यह रोज मिले संभव नहीं। हालांकि ,  खुद बी जरूर इस शो से रोज करोड़पति बनते हैं। पहले सीजन में बिग बी लगभग 25 लाख रुपए प्रति एपिसोड मिलते थे और आज वे हर एपिसोड के करोड़ों रुपए छापते हैं। आइए नज़र डालते हैं अब तक सीजन में अमिताभ बच्चन को मिली फीस पर....

PREV
17
 KBC से हर दिन करोड़पति बनते हैं अमिताभ बच्चन, जानिए पहले से 14वें सीजन तक कितनी रही बिग बी की फीस

अमिताभ बच्चन ने 'KBC' का दूसरा सीजन होस्ट किया और फिर किसी कारण वे तीसरे सीजन में नज़र नहीं आए, जिसमें उनकी जगह शाहरुख़ खान ने ली थी। लेकिन शो के चौथे सीजन से उन्होंने वापसी की और फिर कभी पलट कर नहीं देखा। हालांकि, इन तीन सीजन में अमिताभ बच्चन को मिली फीस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं उपलब्ध नहीं है। 

27

शो के शुरुआती तीन सीजन स्टार प्लस पर टेलीकास्ट हुए थे, जबकि चौथे सीजन से लगातार यह शो सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर टेलीकास्ट हो रहा है। बिग बी ने 2011 में शो का पांचवां सीजन होस्ट किया था, जिसके लिए उनकी फीस लगभग 1 करोड़ रुपए प्रति एपिसोड थी। 

37

केबीसी' का 6ठा और 7वां सीजन 2013 में टेलीकास्ट हुआ और बताया जाता है कि इन दोनों सीजंस के लिए बिग बी ने प्रति एपिसोड क्रमशः लगभग 1.5 करोड़ रुपए और 1.5-2.0 करोड़ रुपए मेहनताने के रूप में लिए थे। 

47

2014 में केबीसी का 8वां सीजन आया और रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीजन के लिए अमिताभ बच्चन की फीस लगभग 2 करोड़ रुपए प्रति एपिसोड थी। 

57

2014 के बाद 2015 और 2016 में केबीसी टेलीकास्ट नहीं हुआ। 9वें सीजन के लिए दर्शकों को इंतजार करना पड़ा। 2017 में 9वां, 2018 में 10वां और 2019 में शो का 11वां सीजन टेलीकास्ट हुआ और इन तीनों सीजंस के लिए बिग बी की फीस क्रमशः 2.6 करोड़, 3.00 करोड़ और 3.50 करोड़ रुपए प्रति एपिसोड थी। 

67

शो का 12वां सीजन 2020-21 और 13वां सीजन 2021 में टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था। इन दोनों सीजंस के लिए बिग बी की फीस लगभग 3.5 करोड़ रुपए प्रति एपिसोड थी। 

77

अब बात करते हैं शो के 14वें सीजन की। 7 अगस्त से औपचारिक शुरुआत के बाद 8 अगस्त से फिर कंटेस्टेंट हॉट सीट पर बैठे होंगे और करोड़पति बनने के लिए बिग बी के सवालों के जवाब दे रहे होंगे। बताया जाता है कि इस सीजन के लिए बी की फीस 4-5 करोड़ रुपए प्रति एपिसोड है। 

नोट : सभी आंकड़े मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर। एशियानेट न्यूज़ हिंदी इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।

और पढ़ें...

'BIGG BOSS 16' की प्रीमियर डेट आई सामने! जानिए कबसे शुरू होगा सलमान खान का शो

प्रियंका चोपड़ा के साथ रोमांटिक हुए निक जोनस, लोगों को फोटो में दिखा कुछ ऐसा कि उड़ाने लगे मजाक

फिल्म हिट होने के बाद 200 लोगों के साथ सोई थी यह एक्ट्रेस, 60 की उम्र किया चौंकाने वाला खुलासा

बॉलीवुड की वह बदनाम फिल्म, जिसमें रेखा ने सिखाया था SEX, भारत-पाकिस्तान में नहीं हो पाई थी रिलीज

 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories