32 साल की हुई टीवी की 'किन्नर बहू', इस एक वजह से उन पर आ गया था ब्वॉयफ्रेंड का दिल

मुंबई। टीवी सीरियल 'शक्ति : अस्तित्व के अहसास की' में किन्नर बहू का रोल कर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक 32 साल की हो चुकी हैं। 26 अगस्त, 1987 को शिमला में जन्मी रुबीना ने 21 जून, 2018 को लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी की। रुबीना और अभिनव की पहली मुलाकात गणपति पूजा के दौरान हुई थी। दरअसल, दोनों के एक कॉमन फ्रेंड ने उन्हें अपने घर पर गणेश पूजा में बुलाया था। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 26, 2019 11:21 AM IST
16
32 साल की हुई टीवी की 'किन्नर बहू', इस एक वजह से उन पर आ गया था ब्वॉयफ्रेंड का दिल
साड़ी में अभिनव को भा गई थीं रूबीना : इस बारे में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनव ने कहा था, "ईमानदारी से कहूं तो उस दिन साड़ी में वह मुझे स्टनिंग लगी। आमतौर पर जब आप लड़कियों को वेस्टर्न आउटफिट में देखते हैं। लेकिन साड़ी में भी कोई स्टनिंग लग सकता है। मैंने उसे देखा और तो मुझे अच्छी लगी। वह बहुत खूबसूरत दिख रही थी।"
26
ऐसे बढ़ी बात : इस बारे में रुबीना ने बताया था, "यह सब एक फोटोशूट से शुरू हुआ। अभिनव ने मेरी एक फोटो पर कमेंट किया और पूछा कि क्या मैं उसे अपने फोटोशूट का मौका दूंगी? मैं अचंभे में थी कि यह लड़का है कौन?" रुबीना के मुताबिक, बाद में उन्हें लगा कि यह वही लड़का है, जिसके लिए हर लड़की सपना देखती है। फाइनली, पहल खुद रुबीना ने की।
36
मैं अभिनव जैसे हीरे को नहीं खोना चाहती थी : बकौल रुबीना, "जैसा आप सोचते हैं, जैसा आप इमेजिन करते हैं, ये बिल्कुल वैसे ही हैं। मैं उन्हें खोना नहीं चाहती थी। हीरे की परख सिर्फ जौहरी को होती है। इसलिए मुझे ये हीरा नहीं खोना था। मैंने सोचा चलो इसे पकड़ ही लेते हैं। और हां, पहल मैंने की थी।"
46
जब अभिनव ने दिया रुबीना को सरप्राइज : अभिनव और रुबीना ने डेटिंग की शुरुआत 2015 में की थी। अभिनव अक्सर रुबीना को सरप्राइज करते रहते थे। एक बर्थडे पर अभिनव ने रुबीना के लिए स्पेशल अरेंजमेंट किया था, जिसकी फोटो खुद रुबीना ने शेयर की थी। फोटो के साथ रुबीना ने लिखा था, "जब आपका ब्वॉयफ्रेंड आपको ऐसे ट्रीट करता है, जैसे आप प्रिंसेस हो। आई लव यू।"
56
कई सीरियल्स में काम कर चुकीं रुबीना : रुबीना ने 'छोटी बहू' (2008-10) और इसके सीक्वल (2011-12) में लीड रोल प्ले किया था। इसके अलावा, उन्हें 'सास बिना ससुराल' (2012), 'पुनर्विवाह' (2013), 'देवों के देव...महादेव'(2013-14) और 'जीनी और जूजू' (2013-14) जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है।
66
मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले चुके अभिनव : लुधियाना, पंजाब के रहने वाले अभिनव (34) 2004 में मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले चुके हैं और मिस्टर बेस्ट पोटेंशियल इन ग्लैडरेग्स चुने जा चुके हैं। टीवी पर उन्होंने 'जर्सी नंबर 10', 'गीत', 'छोटी बहू' और 'हिटलर दीदी' जैसे शोज में काम किया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos