गोद भराई में फूलों के गहने और गुलाबी लहंगा में दिखी TV एक्ट्रेस, 40 की उम्र में बनने वाली है मां

मुंबई. कोरोना काल में कई टीवी सेलेब्स के घर किलकारियां गूंजी है। वहीं, कुछ स्टार्स इस खास पल को जीने की तैयारी कर रहे हैं। इसी लिस्ट में शामिल है बिग बॉस 9 (Bigg Boss 9) में नजर आ चुकी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant)। जल्द ही किश्वर मां बनने वाली हैं। इन दिनों वे अपना प्रेग्नेंसी पीरियड खूब एन्जॉय कर रही है। वहीं, गुरुवार को उनकी गोद भराई की रस्म अदा की गई। गोद भराई फंक्शन की कुछ फोटोज उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें वे काफी खुश नजर आ रही है। बता दें कि इसी साल 17 जनवरी को किश्वर को प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला और उस समय तक वे दो महीने की प्रेग्नेंट थी, आपको बता दें कि किश्वर 40 साल की उम्र में मां बनने जा रही है। नीचे देखे किश्वर की गोद भराई की फोटोज, जिसमें वे गुलाबी लहंगा में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है...

Asianet News Hindi | Published : Jun 24, 2021 11:43 AM IST
110
गोद भराई में फूलों के गहने और गुलाबी लहंगा में दिखी TV एक्ट्रेस, 40 की उम्र में बनने वाली है मां

किश्वर मर्चेंट के पति सुयश राय ने बेबी शॉवर की पूरी तैयारियां की थी। सुयश ने किश्वर मर्चेंट के लिए अपना घर सजाया था। गोद भराई में किश्वर ने गुलाबी रंग का लहंगा पहना था और साथ में मैचिंग फ्लोरल ज्वैलरी कैरी की है। 

210

सामने आई एक फोटो में किश्वर लाल रंग का दुपट्टा ओढ़े नजर आ रही हैं। इस मौके पर वे बेहद खुश नजर आ रही है। फंक्शन में फैमिली और करीबी दोस्त शामिल हुए। 

310

एक फोटो किश्वर अपने डॉगी को दुलार करती भी नजर आ रही है। गोद भराई के दौरान पति सुयश डॉगी को खासतौर पर किश्वर से मिलवाने लाए थे।

410

फंक्शन में किश्वर ने अपनी पसंद का केक काटा। इस दौरान पति ने अपने हाथों से पत्नी को केक खिलाया।

510

बता दें कि सुयश ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में किश्वर के साथ फोटो शेयर करते हुए अपने फैंस को पत्नी की प्रेग्नेंसी की जानकारी दी। सुयश ने लिखा था- मैं तेरे बच्चे का बाप बनने वाला हूं, हमें अगस्त का इंतजार है।

610

सुयश ने जो फोटो शेयर की थी वो समंदर के किनारे क्लिक कराई गई थी, जिसमें किश्वर भी साथ दिखी रही थी। किश्वर अपने बेबी बंप के साथ दिख रही हैं तो सुयश घुटने पर बैठकर उनके बेपी बंप पर हाथ रखे हुए थे। फोटो के सामने रेत पर अगस्त 2021 बना हुआ है। किश्वर इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा था- आप कब पेरेंट्स बनने वाले हैं..हमें तो अगस्त 2021 का इंतजार है।

710

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया था- मैंने सुयश को प्रेग्नेंसी टेस्टिंग किट लाने के लिए कहा और तब हमें पता चला कि मैं प्रेग्नेंट हूं। यह हैरान करने वाला था क्योंकि हम इसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे। हमने यह प्लान नहीं किया था। शुरुआत में यह बड़े झटके की तरह था लेकिन बाद में यह सुखद सरप्राइज बन गया।

810

पापा बनने को लेकर सुयश ने कहा था- शुरुआत में जब हमें हमारे बच्चे के बारे में पता चला तो यह झटके की तरह था लेकिन अब हमारा मानना है कि यह भगवान का दिया हुआ गिफ्ट है। यह उनका आशीर्वाद है। हम अपनी जिंदगी के इस नए चैप्टर को जमकर एन्जॉय करना चाहते हैं।

910

40 साल की उम्र में प्रेग्नेंट होने पर किश्वर ने कहा था- अपने मुताबिक फैमिली प्लान करना पूरी तरह सही है। मैंने 40 की उम्र में भी नैचुरल तरीके के कंसीव किया है। मैं महिलाओं से कहना चाहती हूं कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। मेरी तरह आप भी 35, 36 साल की उम्र में शादी कर और मां बन सकती हैं।

1010

किश्वर और सुयश ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 16 दिसंबर, 2016 में शादी की थी। किश्वर उम्र में सुय्यश से करीब 8 साल बड़ी हैं। जहां किश्वर का जन्म 3 फरवरी 1981 को हुआ था तो वहीं सुयश का जन्म साल 1989 में हुआ।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos