वन नाइट स्टैंड के साथ शुरू हुई गोविंदा के भांजे की लव स्टोरी, इस वाक्ये के बाद बदल गई पूरी लाइफ

मुंबई. कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक 37 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 30 मई, 1983 को मुंबई में ही हुआ था। रियलिटी कॉमेडी शोज के साथ फिल्मों में काम करने वाले कृष्णा रिश्ते में गोविंदा के भांजे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1996 में कॉमेडी शो जस्ट मोहब्बत से की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों की तरफ रूख कर लिया। बॉलीवुड के साथ उन्होंने साउथ और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया। हालांकि, फिल्मों में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली और उन्होंने दोबारा टीवी की तरफ रूख कर लिया। बर्थडे के मौके पर बताते है कृष्ण अभिषेक की लाइफ से जुड़ी कुछ बातें।

Asianet News Hindi | Published : May 30, 2020 5:06 PM / Updated: Jun 01 2020, 10:10 AM IST
17
वन नाइट स्टैंड के साथ शुरू हुई गोविंदा के भांजे की लव स्टोरी, इस वाक्ये के बाद बदल गई पूरी लाइफ

लंबे समय तक डेटिंग और लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने के बाद कृष्णा ने कश्मीरा से 2013 में शादी की। यह शादी बेहद प्राइवेट थी। 23 जुलाई को कृष्णा ने शादी के लिए प्रपोज किया और अगले दिन दोनों ने शादी कर ली।

27

एक इंटरव्यू में कश्मीरा ने इस बात का खुलासा किया था कि उनकी और कृष्णा की लव-स्टोरी काफी हटके है। कृष्णा के साथ वन नाइट स्टेंड के बाद उन्हें प्यार का अहसास हुआ। इस बारे में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- फिल्म पप्पू पास हो गया' के सेट पर हमारी मुलाकात हुई। डायरेक्टर सजन सोनी  मेरे पास फिल्म का ऑफर लेकर आए। तब उन्होंने बताया कि मेरे अपोजिट कृष्णा हैं। इस तरह मेरी मुलाकात कृष्णा से हुई।

37

वन नाइट स्टेंड से शुरू हुए प्यार से बारे में कृष्णा ने एक इंटरव्यू में बताया था- "हमारे प्यार की शुरुआत वैनिटी वैन में हुई। रात हो चुकी थी और हम वैन में बैठे हुए थे। तभी लाइट चली गई। मैंने पूछा कि अब क्या करें तो कैश (कश्मीरा) ने वापस पूछा, 'क्यों, कुछ करना है!' और इस तरह हमें एक-दूसरे से प्यार हो गया। हमने पहली बार सेक्स वही पर किया था।" 

47

अपने रिलेशन के बारे में कृष्णा ने खुलासा किया था कि शुरुआत से ही कश्मीरा उन्हें हिंट्स दे रही थीं। वन नाइट स्टेंड के बाद वे कुछ ज्यादा ही केयरिंग हो गई थीं। मेरे लिए घर से खाना भी लाने लगी थीं।

57

2013 में जब कृष्णा ने कश्मीरा से शादी का अनाउंसमेंट किया। तब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने सवाल उठाए थे कि क्या तनुश्री दत्ता के चलते कृष्णा को शादी का फैसला लेना पड़ा। कहा गया कि कश्मीरा को लगने लगा था कि कृष्णा और तनुश्री की नजदीकियां बढ़ रही हैं। इसी के चलते उन्होंने कृष्णा को शादी का अल्टीमेटम दे दिया। हालांकि, खुद कश्मीरा ने बाद में इसे मनगढ़ंत कहानी बताते हुए खंडन किया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि शादी की प्लानिंग उनकी पहले से ही थी।

67

कपल मई 2017 में जुड़वां बेटों के पेरेंट्स बने। रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्चों का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है। खबरें हैं कि कपल एक बेटी भी अडॉप्ट करने वाला है। 

77

छोटी बहन आरती सिंह के साथ कृष्णा अभिषेक।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos