अमजद खान की भाभी ने पति की मौत के 3 दिन बाद लिखा फेयरवेल लेटर, बोली, जल्द मिलेंगे

मुंबई. बॉलीवुड में गब्बर के नाम से फेमस दिवंगत एक्टर अमजद खान के भाई और टीवी सीरीयल 'उतरन' फेम एक्ट्रेस के पति इम्तियाज खान का सोमवार 16 मार्च को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। इम्तियाज की मौत के 3 दिन बाद अब पत्नी कृतिका देसाई ने फेयरवेल लेटर लिखा है। इसमें उन्होंने जल्द ही मिलने की बात कही है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2020 3:59 PM
17
अमजद खान की भाभी ने पति की मौत के 3 दिन बाद लिखा फेयरवेल लेटर, बोली, जल्द मिलेंगे
कृतिक ने इंस्टाग्राम पर पति के साथ एक फोटो शेयर की है। इसके साथ इमोशनल मैसेज लिखा, 'मेरे दोस्त, मेरे फिलोस्फर, गाइड और लवर... अल्लाह हाफिज, हम जल्द ही दोबारा मिलेंगे।'
27
फोटो में दोनों साथ में काफी खुश लग रहे हैं। कृतिका के चेहरे की स्माइल तो देखते ही बनती है। इनकी ये फोटो किसी पार्टी या इवेंट की लग रही है।
37
बता दें, इम्तियाज 'हलचल', 'यादों की बारात' और 'प्यारा दोस्त' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं। इम्तियाज अपने पीछे अपनी पत्नी कृतिका और बेटी आयशा खान को छोड़ गए हैं।
47
वहीं, अगर बात की जाए इम्तियाज की पत्नी कृतिका देसाई की तो वो 'मेरे अंगने में', 'बुनियाद', 'उतरन', 'चंद्रकांता', 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' और 'जीजी मां' जैसे तमाम टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं।
57
कृतिका की एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है। शो 'मेरे अंगने में' उनके कैरेक्टर की खूब सराहना हुई थी। इस कैरेक्टर से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी भी मिली थी।
67
इम्तियाज और कृतिका की उम्र में 25 साल का अंतर था। इस संबंध में एक पुराने इंटरव्यू में कृतिका ने कहा था, "मेरे पति और मैं एक-दूसरे से काफी अलग हैं।
77
इम्तियाज एक्टर और डायरेक्टर दोनों थे।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos