ब्लैक बिकिनी में धूप सेंकती तो कभी पूल में नाश्ता करती दिखी 'बेलन वाली बहू', PHOTOS

Published : Jan 26, 2020, 11:59 AM IST

मुंबई. 'एक हजारों में मेरी बहना है' और 'बेलन वाली बहू' जैसे टीवी सीरीयल्स में काम कर फेमस हुई एक्ट्रेस क्रिस्टल डीसूजा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर किए हैं। क्रिस्टल रियल लाइफ में बेहद बोल्ड और ग्लैमरस हैं। एक्ट्रेस को उनके स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन सेंस के लिए जाना जाता है।   

PREV
17
ब्लैक बिकिनी में धूप सेंकती तो कभी पूल में नाश्ता करती दिखी 'बेलन वाली बहू', PHOTOS
हाल ही में क्रिस्टल डीसूजा ने जो फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं इसमें वो कभी ब्लैक बिकनी में धूप सेंकती तो कभी पूल में ही नाश्ता करती नजर आ रही हैं।
27
एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा है, 'मुझे और मेरे फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट को परेशान ना करें, धन्यवाद।'
37
क्रिस्टल ने 2007 में सीरियल 'कहे ना कहे' से अपने करियर की शुरुआत की थी, इसमें उन्होंने किंजल का रोल प्ले किया था। इसके बाद उन्होंने 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'कस्तूरी', 'बात हमारी पक्की है' और 'बेलन वाली बहू' टीवी शोज में काम किया था।
47
बता दें, क्रिस्टल का टीवी शो 'बेलन वाली बहू' महज 5 महीने में ही बंद हो गया था। इसकी वजह से काफी अपसेट हो गई थीं।
57
अब वो जल्द ही फिल्म 'चेहरे' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इसमें वो अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगी।
67
क्रिस्टल को 'एक हजारों में मेरी बहना है' से पहचान मिली थी। इस सीरीयल में उन्होंने जीविका का रोल प्ले किया था। इसके अलावा 'एक नई पहचान' सीरियल में साक्षी के किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया था।
77
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।

Recommended Stories