जूही और सचिन की पहली मुलाकात बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं थीं। दोनों एक शो के लिए पहली बार मिले थे। उस वक्त दोनों ने पहली बार अपना फोन नंबर एक्सचेंज किया था। हालांकि, वो शो कभी ऑनएयर नहीं हो पाया। इसके बाद भी दोनों में थोड़ी बहुत बातचीत की और फिल्म देखने का प्लान बनाया। जूही का एक नया शो शुरू होने वाला था 'सास वर्सेस बहू'। जब सचिन ने अचानक जूही को कॉल कर के मिलने के लिए कहा, मिलने के लिए जूही भी मान गई। मिलते ही सचिन ने जूही को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। जूही ने सोचा नहीं था कि सचिन उन्हें प्रपोज करेगा।