6 महीने की हुई कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस की बेटी, मम्मी की गोद में यूं खिलखिलाकर हंसती आई नजर, PHOTOS

मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से अभी भी लोग दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं। रोज इस वायरस की चपेट में हजारों लोग आ रहे हैं। हालांकि, सरकरा लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रख रही है। ऐसे में महामारी के बीच आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी काम पर लौट आए हैं। वहीं, कुछ सेलेब्स ऐसे भी है जो अभी भी घर पर रहकर ही फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य (kumkum bhagy) की एक्ट्रेस शिखा सिंह (shikha singh) इन दिनों अपनी बेटी अलायना (alayna) के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता रही है। हाल ही में उनकी लाडली 6 महीने की हुई है। उन्होंने बेटी और पति के साथ वाली कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2020 1:54 PM / Updated: Dec 24 2020, 10:20 AM IST
19
6 महीने की हुई कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस की बेटी, मम्मी की गोद में यूं खिलखिलाकर हंसती आई नजर, PHOTOS

शिखा ने बेटी की जो फोटोज शेयर की है उसमें वो बेहद क्यूट नजर आ रही है। शिखा की बेटी बेहद हंसमुख और गोल-मोल है।

29

बेटी के 6 महीने की होने पर शिखा ने इंस्टाग्राम पर लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने लिखा था- टाइम कैसे बीत गया पता ही नहीं चला और बेटी 6 महीने की हो गई। 

39

उन्होंने आगे लिखा- तुम वास्तव में क्या चाहते हैं। तुम भगवान द्वारा भेजी हुई हो और तुमने मुझे सिर्फ मां नहीं बनाया है बल्कि मुझे कई स्तरों पर बहुत सी चीजों का अहसास कराया है। 

49

शिखा ने लिखा- हमारे पास एक साथ करने के लिए बहुत सी चीजें हैं और मैं एक बढ़ती हुई लड़की के रूप में फिर से तुम्हारे साथ अपनी जिंदगी जीने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। 

59

शिखा ने लिखा- मैं तुमको शुभकामनाएं देती हूं और मैं चाहती हूं कि तुम दयालु लड़की की तरह आगे बढ़ों जो केवल और केवल मुस्कुराहट और प्रेम को फैलाएगी और जिसकी हमें जीवन में सबसे ज्यादा जरूरत है। मैं इसके लिए भगवान को धन्यवाद देना बंद नहीं कर सकती।

69

16 सितंबर को शिखा ने अपनी बेटी अलायना के तीन महीने पूरे होने पर फोटोज का एक कोलाज शेयर किया था। इस कोलाज में तीन फोटो थी। तीनों में अलायना अलग-अलग पोज देती हुई दिखाई दे रही थी। पहली फोटो पहले महीने, दूसरी दूसरे महीने की और तीसरी तीसरे महीने की थी। 

79

बेटी पैदा होने के बाद शिखा काफी बिजी हो गईं है और अलायना को एक पल के लिए भी अकेली नहीं छोड़ती है।

89

कोरोना की वजह से शिखा अपनी बेटी का और भी ज्यादा ख्याल रख रही हैं। बेटी की सुरक्षा के चलते ही उन्होंने कुमकुम भाग्य शो में काम करना बंद कर दिया था। शिखा ने खुलासा किया था- 'मैंने कुमकुम भाग्य को नहीं छोड़ा है बल्कि कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है।'

99

शिखा ने बताया था- मैं जनवरी 2021 से शो की शूटिंग शुरू कर दूंगी। बता दें कि शिखा ने ब्वॉयफ्रेंड करन शाह के साथ 1 मई, 2016 को शादी की थी। यह शादी गुजराती रीति-रिवाज से हुई थी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos