कुंडली भाग्य के एक्टर की पत्नी का दिखा बोल्ड अवतार, एनिवर्सरी पर पति के साथ यहां कर रही रोमांस

Published : Nov 17, 2020, 06:47 PM IST

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' (Kundali Bhagya) के एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) इन दिनों पत्नी विन्नी अरोड़ा (Vinny Arora) के साथ मालदीव्स में एन्जॉय कर रहे हैं। दरअसल, 16 नवंबर को ही कपल की शादी को 4 साल पूरे हो गए हैं। ऐसे में दोनों वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए मालदीव्स में हैं। धीरज ने मालदीव्स से कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें विन्नी अरोड़ा पति का हाथ थामे बीच पर टहलती नजर आ रही हैं। इस दौरान विन्नी ने ब्लू बिकिनी पहनी है, जबकि धीरज शॉर्ट्स और गॉगल में नजर आ रहे हैं। 

PREV
17
कुंडली भाग्य के एक्टर की पत्नी का दिखा बोल्ड अवतार, एनिवर्सरी पर पति के साथ यहां कर रही रोमांस

बता दें कि कपल मालदीव्स के हार्डरॉक होटल में ठहरा हुआ है। इस दौरान धीरज और विन्नी ने मालदीव्स के समंदर के किनारे हॉट अंदाज में सनबाथ भी लिया। सोशल मीडिया पर धीरज और विन्नी के फैंस उनकी तारीफ करते हुए बधाइयां भी दे रहे हैं।
 

27

धीरज और विन्नी पहली की मुलाकात 2009 में टीवी सीरियल 'स्वर्ग' के सेट पर हुई थी। दोनों को साथ काम करते वक्त एक-दूसरे से प्यार हो गया था। 7 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 16 नवंबर 2016 को दिल्ली में पंजाबी रीति रिवाज से शादी कर ली थी। 

37

शादी के बाद धीरज धूपर ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी वाइफ विन्नी अरोड़ा के साथ हॉन्गकॉन्ग में सेलिब्रेट की थी। इस मौके पर धीरज वाइफ विन्नी को किस करते नजर आए थे। 

47

धीरज ने प्रिंटेड ब्लू शर्ट और रेड शॉर्ट्स पहना है, जबकि विन्नी यलो टॉप और ब्लू शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं। दोनों ने सनग्लासेस भी लगाए हुए हैं। 

57

बता दें कि धीरज धूपर की पत्नी बिन्नी अरोड़ा भी एक्ट्रेस हैं। बिन्नी ने करियर की शुरुआत 2007 में टीवी सीरियल कस्तूरी से की थी। इसमें उन्होंने दृष्टि का किरदार निभाया था। बिन्नी 2016 में आई फिल्म 'धनक' में भी काम कर चुकी हैं। 

67

इसके बाद बिन्नी कुछ इस तरह, आठवां वचन, मात-पिता के चरणों में स्वर्ग, शुभ विवाह, मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की, फियर फाइल्स, दो दिल एक जान, ये है आशिकी, हम हैं ना, कोड रेड, इतना करो ना मुझे प्यार, उड़ान, लाडो और लाल इश्क जैसे सीरियल्स में काम किया है। 

77

वहीं धीरज ने 2009 में टीवी सीरियल मात-पिता के चरणों में स्वर्ग से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने बहनें, मिसेज तेंडुलकर, कुछ तो लोग कहेंगे, ससुराल सिमर का, कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य, सारेगामापा, डांस इंडिया डांस और नागिन 5 जैसे सीरियल्स में काम किया है। 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories