अब ऐसी दिखने लगी पंजाब की कैटरीना, ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग पूछ रहे सवाल- कैसे हुई ये इतनी पतली

Published : Sep 22, 2020, 04:01 PM IST

मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) 13 की सबसे मजेदार कंटेस्टेंट रहीं शहनाज गिल (Shehnaaz gill) का लुक पूरी तरह बदल चुका है। हाल ही में शहनाज की एक फोटो सोशल मीडिया में सामने आई है, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग हैरान हैं। यहां तक कि पहली नजर में तो शहनाज को देखकर पहचानना भी मुश्किल हो रहा है। शहनाज की पहले और अब की फोटो देखकर लगता है कि उन्होंने इस तरह की छरहरी काया पाने के लिए अपना वजन काफी कम किया है। 

PREV
18
अब ऐसी दिखने लगी पंजाब की कैटरीना, ट्रांसफॉर्मेशन देख लोग पूछ रहे सवाल- कैसे हुई ये इतनी पतली

शहनाज का नया लुक देखकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। कोई जहां उनके ट्रांसफॉर्मेशन को इंस्पायर करने वाला बता रहा है तो कोई उन्हें सिद्धार्थ की हीरोइन कह रहा है। 

28

एक शख्स ने शहनाज का लुक देखकर कहा, स्टनिंग सना। वहीं एक और शख्स ने उन्हें शहनाज दि क्वीन अवॉर्ड से ही नवाज दिया। एक शख्स ने कहा, ये इतनी पतली कैसे हुई, मुझे भी होना है। 

38

बता दें कि हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी लाइव चैट में शहनाज ने खुलासा किया था कि वह बॉलीवुड में अच्छे प्रोजेक्ट पाने के लिए डाइटिंग कर रही हैं।

48

शहनाज मॉडल के साथ-साथ सिंगर और एक्ट्रेस भी हैं। उन्होंने कुछ पंजाबी फिल्मों में काम किया है। उन्हें पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से भी जाना जाता है

58

शहनाज गिल और टोनी कक्कड़ का नया गाना 'कुर्ता पजामा' 17 जुलाई को रिलीज हुआ था। इस गाने में टोनी कक्कड़ और शहनाज की केमेस्ट्री लोगों को पसंद आई लेकिन शहनाज के सबसे करीबी रहे सिद्धार्थ शुक्ला ने गाने को बकवास बताते हुए इसका मजाक उड़ाया था। 

68

शहनाज इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट के लिए काफी मोटी रकम चार्ज करती हैं। पहले शहनाज अपने एक पोस्ट के 5 लाख रुपए लेती थी, लेकिन इन दिनों उनके एक पोस्ट की फीस 8 लाख रुपए है।

78

बता दें कि बिग बॉस का फिनाले जीतने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला अपनी दोस्त शहनाज गिल के साथ ‘भुला दूंगा’ गाने में दिखे थे। इस गाने में दोनों की केमेस्ट्री बेहद पसंद आई थी।

88

पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल शहनाज गिल फेमस एलबम 'काला शा काला' का हिस्सा रह चुकी हैं। 

Recommended Stories