TRP: 14 महीने बाद भी नंबर वन है मिथुन की बहू का शो, सलमान के बिग बॉस और अमिताभ के KBC को नहीं मिली जगह

मुंबई। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) ने 40वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इसके मुताबिक, मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा (Madalsa Sharma) का सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) एक बार फिर नंबर वन की पोजिशन पर काबिज हो गया है। वहीं, इस बार नंबर पांच के पायदान पर दो शोज के बीच टाई हुआ है। हालांकि, अमिताभ बच्चन का गेम रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' और सलमान खान का शो 'बिग बॉस' टॉप-5 में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाए। बता दें कि केबीसी अगस्त के आखिरी हफ्ते से जबकि बिग बॉस 2 अक्टूबर से शुरू हुआ है। जानते हैं टॉप-5 में किन सीरियल को मिली जगह...

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2021 8:26 AM IST / Updated: Oct 15 2021, 01:57 PM IST
17
TRP: 14 महीने बाद भी नंबर वन है मिथुन की बहू का शो, सलमान के बिग बॉस और अमिताभ के KBC को नहीं मिली जगह

नंबर 1 - अनुपमा
कास्ट- रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा
चैनल- स्टार प्लस

रुपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना और मदालसा शर्मा स्टारर अनुपमा बीते कई हफ्तों से इस लिस्ट में टॉप पर है। अनुपमा के जीवन में गौरव खन्ना उर्फ अनुज कपाड़िया की एंट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है। वहीं, शो में लगातार आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न भी लोगों को शो में बांधे रखने में कामयाब रहे हैं। बता दें कि अनुपमा 13 जुलाई, 2020 से शुरू हुआ है। इसे 14 महीने से ज्यादा हो चुके हैं। 

27

नंबर 2 - गुम है किसी के प्यार में
कास्ट- नील भट्ट, आयशा सिंह, ऐश्वर्या शर्मा
चैनल- स्टार प्लस​​​​

लव ट्राएंगल पर बेस्ड शो गुम है किसी के प्यार में फिर एक बार दूसरे स्थान पर काबिज है।  यह शो शुरू होने के बाद से ही लगातार दूसरे या तीसरे नंबर की पोजिशन पर बना हुआ है। शो में नील भट्ट, एश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह की तिकड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इन दिनों सीरियल की कहानी सई के एक्सीडेंट के इर्द-गिर्द घूम रही है। हादसे के बाद सई अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनके और विराट के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं।

37

नंबर 3 - इमली
कास्ट- सुंबुल तौकीर, मयूरी देशमुख, गश्मीर महाजनी
चैनल- स्टार प्लस

इमली इस हफ्ते तीसरी पायदान पर काबिज है। शो में इन दिनों हाई वॉल्टेज ड्रामा देखने मिल रहा है। शो में दिखाया जा रहा है कि इमली को परेशान करने के लिए मालिनी ने देवी मां की प्रतिमा हटा दी है। जब इमली से सवाल किए जाते हैं तो वो परेशान होकर मूर्ति ढूंढने निकल जाती है। 

47

नंबर 4 - उड़ारियां
कास्ट- ईशा मालवीय, प्रियंका चहर चौधरी, अंकित गुप्ता
चैनल - कलर्स


उड़ारियां को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। पिछले कुछ हफ्तों से यह शो टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है। शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि जैस्मिन लगातार फतेह और तेजो के बीच दूरियां लाने की कोशिश करती है। हाल ही में तेजो ने विर्क फैमिली को खोई हुई बेटी से मिला दिया है, जिससे पूरा परिवार काफी खुश है। 

57

नंबर 5 - ये हैं चाहतें
कास्ट- सरगुन कौर लूथरा, अबरार काजी
चैनल - स्टार प्लस 

इस हफ्ते भी शो ये हैं चाहतें की रेटिंग में गिरावट आई है। पिछले कुछ हफ्तों तक जहां ये टॉप 3 में था, वहीं अब इस हफ्ते यह टीआरपी में पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि सारांश, अन्वी का इस्तेमाल कर अरमान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। वहीं शारदा, अरमान की जान बचाने की कोशिश में खुद जख्मी हो जाती है।

67

नंबर 5 - पांड्या स्टोर 
कास्ट - शाइनी दोशी, किंशुक महाजन, कंवर ढिल्लन
चैनल - स्टार प्लस 


इस हफ्ते दो शोज पांचवे पायदान पर रहे हैं। इन दोनों के बीच टाई हुआ है। स्टार प्लस के इस शो को ‘ये है चाहतें’ के के साथ ही इस बार लिस्ट में पांड्या स्टोर ने पाचंवे नंबर के साथ एंट्री मार ली है।

77

अमिताभ बच्चन का शो KBC शुरु हुए करीब दो महीने होने वाले हैं, लेकिन बावजूद इसके यह शो टीआरपी लिस्ट में टॉप-5 में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाया है। वहीं सलमान खान का शो बिग बॉस सीजन 15 भी अब तक टॉप-5 में नहीं पहुंच पाया है। बिग बॉस को शुरू हुए भी दो हफ्ते हो चुके हैं। 

ये भी पढ़ें-

करीना के बाद अब बिन मेकअप दिखी शक्ति कपूर की बेटी, कैमरा देख हाथों से चेहरा छुपाती दिखीं श्रद्धा कपूर

बढ़ी दाढ़ी और बॉबी देओल के चेहरे पर दिखे धब्बे, सलमान खान की बहन-बहनोई के साथ यहां आए नजर, PHOTOS

Bigg Boss 15: औरतगिरी नहीं करता मेरा पति.. गुस्साई 'बालिका वधू' ने लगाई इसको लताड़, दी चुनौती भी

बिन मेकअप गुस्से में दिखीं करीना कपूर, शर्ट-जींस और खुले बालों में कुछ यूं नजर आईं बेबो : PHOTOS

जेल में बिस्किट-पानी पर जी रहे आर्यन खान, ऐसी हो गई हालत, इधर शत्रुघ्न सिन्हा ने मारा शाहरुख को ताना

बीमार पत्नी की देखभाल करने के बजाए उसे अकेला तड़पता छोड़ गया था ये एक्टर, लाइफ में की इतनी शादियां

करीना कपूर ने लगाया ढेर सारा मेकअप कि बदल गई चेहरे की रंगत, गुलाबी कपड़ों में यहां आई नजर, ये भी दिखे

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos