मुंबई. टीवी शो 'मधुबाला' से चर्चा में आए एक्टर गुंजन उतरेजा दूसरी बार शादी के बंधन में बंध गए हैं। गुंजन ने गर्लफ्रेंड दीपिका से एक निजी समारोह में गुपचुप तरीके से शादी की। दीपिका और गुंजन लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। गुंजन की शादी 20 नवंबर को हुई। इस शादी में फैमिली और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी में सुमेर पसरीचा, मनीष पॉल, अपारशक्ति खुराना, आकृति कक्कड़ और हर्षदीप कौर ने शिरकत की।