107 KG वजन होने के बाद भी मिला TV के महादेव का रोल, एक मजबूरी के चलते छोड़ा शो, अब यहां है बिजी

मुंबई. 11 मार्च को देशभर में महाशिवरात्रि (maha shivratri 2021) का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी मौके पर मंदिरों में रुद्राभिषेक के साथ ही भगवान शिव की आराधना की जाएगी। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी इस पर्व को पूरी श्रद्धा के साथ मनाते हैं। वैसे, आपको बता दें कि टीवी पर अक्सर शिव पर आधारित सीरियल दिखाए जाते रहे है। इनमें सबसे पॉपुलर शो रहा है देवों के देव महादेव (devo ke dev mahadev), जिसने घर-घर में अपनी पहचान बनाई। टीवी पर ये सीरियल सुपरहिट हुआ और इसमें मोहित रैना (mohit raina) ने महादेव का रोल प्ले किया था। इस रोल की वजह से मोहित ने जमकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी। ये शो 2011-14 तक चला। हालांकि, शिव का किरदार निभाकर पॉपुलर होने के बाद भी मोहित ने यह एक बड़ी वजह के चलते छोड़ दिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 10, 2021 1:27 PM IST

18
107 KG वजन होने के बाद भी मिला TV के महादेव का रोल, एक मजबूरी के चलते छोड़ा शो, अब यहां है बिजी

टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मोहित रैना अब फिल्मों में भी नजर आते हैं। दरअसल, उन्होंने फिल्मों की वजह से ही इस शो को छोड़ दिया था। मोहित इस सीरियल की शूटिंग में रोजाना 12 घंटे का वक्त देते थे। और फिल्म की शूटिंग करते वक्त वे महादेव को समय नहीं दे पा रहे थे। इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया था। 

28

जम्मू के रहने वाले मोहित महाभारत और सम्राट अशोक जैसे सीरियल में भी लीड रोल प्ले कर चुके हैं। मोहित बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। लेकिन पढ़ने में काफी अच्छे थे इसलिए उनके मां-पिता चाहते थे कि वो सीए बनें। मोहित की हाइट और पर्सनालिटी काफी अच्छी है।

38

उन्होंने ग्रेसिम मिस्टर इंडिया 2005 में पार्टिसिपेट किया था। वो टॉप 5 कंटेस्टेंट में चुने गए थे। 21 साल का होने पर उन्होंने अपने पेरेंट्स से एक्टर बनने की इच्छा जाहिर की। उनके पेरेंट्स ने साफ मना कर दिया था। 

48

मोहित ने एक इंटरव्यू में बताया था- अगले दिन जब मैं सोकर उठा तो घर के बाहर मेरे कई सारे रिलेटिव्स आए हुए थे। मुझे लगा शायद कोई फंक्शन है, जिसे मैं भूल गया हूं। लेकिन मुझे बाद में पता चला कि वो सारे रिश्तेदार मुझे समझाने के लिए आए हैं। लेकिन मैं अपनी टिकट करवा चुका था। इसलिए मैंने किसी की नहीं सुनी और मुंबई आ गया।

58

मोहित ने अपने करियर की शुरुआत 2006 में टीवी शो अंतरिक्ष से की थी। लेकिन उन्हें पहचान 'महादेव' से ही मिली। अच्छी पर्सनैलिटी की वजह से उन्हें 'महादेव' का रोल ऑफर हुआ लेकिन उस समय मोहित का वजन 107 किलो था। मेकर्स ने मोहित को वजन घटाने के लिए कहा। 

68

मोहित ने कड़ी मेहनत के बाद 30 किलो वजन कम लिया। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- महादेव के कैरेक्टर से बाहर निकलना बहुत मुश्किल होता था। शूटिंग खत्म करने के बाद वो 15 मिनट मेडिटेशन करते थे तब जाकर महादेव के कैरेक्टर से बाहर आ पाते थे।

78

मोहित ने 'महादेव' में बेहतरीन काम किया है। देखते ही देखते वे टीवी के सबसे महंगे एक्टर में से एक बन गए। वे एक दिन का एक लाख रुपए चार्ज करते हैं। फिर उन्हें फिल्में ऑफर होने लगी और उन्होंने शो छोड़ कर फिल्मों पर फोकस किया। 

88

मोहित फिलहाल फिल्म और वेब सीरिज में बिजी हैं। वे उरी, गुद न्यूज, मिस्टर सीरियल किलर में नजर आ चुके हैं। इस साल उनकी फिल्म शिद्दत रिलीज होगी, जिसकी शूटिंग अभी जारी है। फिल्मों के अलावा वे वेब सीरिज काफिर, भौकाल और ए वायरल वेडिंग में नजर आ चुके हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos