इसके बाद गजेंद्र ने 'रजनी', 'दर्पण', 'कशमकश' और 'सिहांसन' 'बत्तीसी' में काम किया। इन सबके बाद एक्टर को सीरियल 'महाभारत' में युधिष्ठिर का रोल निभाने का मौका मिला, जिससे वे देशभर में फेमस हो गए। गजेन्द्र चौहान हनुमान के भक्त हैं। ऐसे में वे मानते हैं कि भगवान पल पल आपकी मदद करते हैं। एक बार उन्होंने बताया था कि 1983 में वे मुंबई के एक ट्रेन स्टेशन पर जल्दी ट्रेन पकड़ने के लिए पटरी पार कर रहे थे। वो बीच में थे और अपने दोस्त को पुकार रहे थे। उन्हें नहीं पता था कि पीछे से ट्रेन आ रही है।