बिकिनी में पूल साइड शेम्पेन का गिलास लिए दिखीं मंदिरा, मालदीव में कर रही वेकेशन एन्जॉय

मुंबई. एक्ट्रेस, मॉडल, फैशन डिजाइनर और टीवी प्रेजेंटर मंदिरा बेदी इन दिनों फैमिली के साथ मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने वेकेशन एन्जॉय करते कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। शेयर की गई ज्यादातर फोटोज में वे बिकिनी में नजर आ रही हैं। एक फोटो में वे पूल साइड हाथ में शेम्पेन का गिलास लिए नजर आ रही हैं। वहीं, एक अन्य फोटो में पति राज कौशल और बेटे वीर के साथ ब्रेकफास्ट करतीं दिख रही हैं। इसी तरह एक अन्य फोटो में मंदिरा स्वीमिंग पूल में फूड की एक बड़ी सी ट्रे के साथ दिख रही हैं।   

Asianet News Hindi | Published : Nov 2, 2019 5:26 PM / Updated: Nov 02 2019, 05:27 PM IST
15
बिकिनी में पूल साइड शेम्पेन का गिलास लिए दिखीं मंदिरा, मालदीव में कर रही वेकेशन एन्जॉय
15 अप्रैल, 1972 को कोलकाता में जन्मी मंदिरा खासतौर से 90 के दशक के टीवी शो 'शांति' में लीड रोल के लिए पहचानी जाती हैं। इस पारिवारिक शो में मंदिरा ने एक ऐसी लड़की (शांति) का किरदार निभाया था, जो अपने हक की लड़ाई लड़ती नजर आती है।
25
'शांति' में ग्लैमर और चकाचौंध से दूर रहने वाली मंदिरा बेदी आज अपनी स्टाइल और ग्लैमरस अंदाज के लिए खूब जानी जाती हैं। उन्होंने बतौर एंकर आईपीएल सीजन-3 का कवरेज किया था।
35
मंदिरा ने वेलेन्टाइन डे के दिन 1999 में फिल्ममेकर राज कौशल से शादी की थी। 47 साल की मंदिरा अपने काम और फिटनेस के बीच बैलेंस बनाकर रखती हैं। यही वजह है कि इस उम्र में काफी फिट हैं।
45
26 अक्टूबर, 2013 को मंदिरा बेदी ने अपना सिग्नेचर साड़ी स्टोर लॉन्च किया। इसके अलावा वो पेटा (PETA)के लिए फ्लॉक्स लेदर को भी प्रमोट करती हैं। तिरंगे की साड़ी पहनकर मंदिरा बेदी विवादों में भी रह चुकी हैं।
55
मंदिरा अबतक 'औरत'(2001), 'दुश्मन'(2001), 'सीआईडी'(2001), 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'(2001), 'फियर फैक्टर'(2006), 'फंजाबी चक दे'(2007), 'जो जीता वही सुपरस्टार'(2008), 'इंडियन आइडल जूनियर'(2013), 24(2013), 'आई कैन डू दैट'(2015), 'इंडियाज डैडलिएस्ट रोड'(2016) जैसे शोज में काम कर चुकी हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos