रिपोर्ट्स की मानें तो खराब टीआरपी की वजह से कई टीवी शो पर जल्दी ही ताला लग सकता है। इनमें हमारी वाली गुड न्यूज, तुझसे है राब्ता, कुर्बान हुआ, सावधान इंडिया आदि शामिल है। वहीं, मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 को अभी शुरू हुए 2 महीने भी नहीं हुए और इसके भी बंद होने की खबर आ रही है।