बता दें कि 3 साल पहले रुपाली गांगुली पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। उनके मुताबिक, हमला उनपर उस वक्त हुआ, जब वे बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थीं। बकौल रूपाली सिग्नल पर रेड लाइट होने की वजह से हम रुके थे तभी मेरे बेटे ने मोबाइल झपटने की कोशिश की, जिससे मेरा पैर ब्रेक से हट गया और कार कुछ आगे बढ़कर एक बाइक से टच हो गई।