Family : ये हैं TV की अनुपमा के रियल हसबैंड, 8 साल पहले की शादी; अब हैं 1 बेटे की मां

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) TRP में नंबर वन चल रहा है। 7 महीने पहले शुरू हुआ यह शो लंबे समय से टॉप पर बना हुआ है। शो में लीड किरदार अनुपमा को मशहूर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) निभा रही हैं। इसमें उनका कैरेक्टर काफी स्ट्रॉन्ग दिखाया गया है और वो पूरी मजबूती के साथ अपने परिवार को टूटने से बचाने की जद्दोजहद करती देखी जाती हैं। सीरियल में अनुपमा के पति का किरदार एक्टर सुधांशु पांडेय ने निभाया है। वैसे, अनुपमा यानी कि रुपाली गांगुली की रियल लाइफ की बात करें तो उनके पति का नाम अश्विन के वर्मा है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2021 3:32 PM IST

110
Family : ये हैं TV की अनुपमा के रियल हसबैंड, 8 साल पहले की शादी; अब हैं 1 बेटे की मां

रुपाली गांगुली ने 8 साल पहले यानी 6 फरवरी, 2013 को अश्विन वर्मा से शादी की थी। उनका एक बेटा है, जिसका नाम रुद्रांश है। रुपाली गांगुली अश्विन को शादी के 12 साल पहले से जानती थीं। अश्विन उनके बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे। 

210

हालांकि शादी के महज 5 साल पहले ही रुपाली को अश्विन से प्यार हो गया। रुपाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अश्विन को किसी और के साथ शादी करते नहीं देखना चाहती थीं। रुपाली के मुताबिक, हमारा रिश्ता कुछ ऐसा था कि कभी प्रपोज करने की जरूरत नहीं पड़ी।

310

रुपाली और अश्विन की शादी बेहद सिंपल तरीके से हुई थी। रुपाली और अश्विन ने कोर्ट मैरिज की थी। शादी के लिए उन्हें अपने पति का लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा था। दरअसल, अश्विन रास्ता भटक गए थे और इस वजह से वो कहीं और निकल गए। काफी देर बाद वो शादी के लिए कोर्ट पहुंचे थे। 

410

रुपाली के पति शादी से पहले अमेरिका में रहते थे और वहां एड फिल्में बनाते थे। रुपाली के मुताबिक, शादी के बाद उनके पति अमेरिका की किसी कंपनी के लिए कंसल्टेंट का काम करते हैं। बता दें कि रुपाली फिलहाल पति, बेटे और सास के साथ मुंबई में रहती हैं। 
 

510

रुपाली ने एक इंटरव्यू में पति अश्विन को लेकर कहा था कि टीवी शो में भले ही उनके पति अड़ियल किस्म के दिखाए गए हैं। लेकिन रियल लाइफ में उनके पति अश्विन बेहद सपोर्टिव हैं। अगर मैं अश्विन के साथ नहीं होती तो ये सीरियल नहीं कर पाती। उन्होंने ही मुझे कहा कि बाहर जाओ और सीरियल करो। मैं वाकई खुशनसीब हूं। 

610

बता दें कि 3 साल पहले रुपाली गांगुली पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। उनके मुताबिक, हमला उनपर उस वक्त हुआ, जब वे बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थीं। बकौल रूपाली सिग्नल पर रेड लाइट होने की वजह से हम रुके थे तभी मेरे बेटे ने मोबाइल झपटने की कोशिश की, जिससे मेरा पैर ब्रेक से हट गया और कार कुछ आगे बढ़कर एक बाइक से टच हो गई। 

710

इसी बात पर बाइक पर बैठे दो लोग उतरे और कार के पास आकर मुझे मां-बहन की गालियां देने लगे। उन्होंने कार के बोनट को भी लात मारी। मैंने माफी मांगी, लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं हुए। 

810

एक बाइकर मेरी कार की ओर तेजी से दौड़ा और फ्रंट लेफ्ट विंडो का ग्लास तोड़ दिया। इसके बाद ग्लास के टुकड़े मुझपर फेंकने लगा। कुछ टुकड़े मेरे हाथ में लगे और खून बहने लगा। रूपाली के मुताबिक, इस घटना से उनका 5 साल का बेटा इस कदर डर गया कि वह स्कूल जाने को तैयार नहीं होता था। 

910

बता दें कि रुपाली ने करियर की शुरुआत 2000 में टीवी सीरियल सुकन्या से की थी। हालांकि उन्हें पहचान 2003 में टीवी शो 'संजीवनी' से मिली। 'संजीवनी' में उन्होंने डॉ. सिमरन चोपड़ा का किरदार निभाया। इसके बाद टीवी सीरियल 'साराभाई VS साराभाई' में मोनिशा का किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया गया। उन्हें 'परवरिश : कुछ खट्टी कुछ मीठी' में भी देखा गया था।

1010

2008 में आई एनिमेशन फिल्म 'दशावतार' में रुपाली ने अपनी आवाज दी थी। इसके अलावा डांस रियलिटी शो 'जरा नच के दिखा' और रियलिटी गेम शो 'फीयर फैक्टर- खतरों के खिलाड़ी लेवल 2' में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos