15 साल पहले ऐसी दिखती थीं रुबीना दिलैक, पिता के पास हैं सेब के बागान तो बहन करती है ये काम

Published : Feb 22, 2021, 02:16 PM IST

मुंबई। रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) की विनर बन चुकी हैं। रुबीना ने नजदीकी कंटेंस्टेंट राहुल वैद्य को पछाड़ते हुए बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की। 33 साल की रुबीना के करियर की बात करें तो उन्होंने 2008 में टीवी सीरियल 'छोटी बहू' से डेब्यू किया था। वैसे, रुबीना ने आज से 15 साल पहले 2006 में एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया था और मिस शिमला बनीं थीं। उस वक्त रुबीना की उम्र महज 19 साल थी। रुबीना के मिस शिमला बनने के दौरान की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। 

PREV
112
15 साल पहले ऐसी दिखती थीं रुबीना दिलैक, पिता के पास हैं सेब के बागान तो बहन करती है ये काम

26 अगस्त, 1987 को शिमला, हिमाचल प्रदेश में जन्मी रुबीना दिलैक ने जब मिस शिमला का खिताब जीता था तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। रुबीना ने 'मिस शिमला' कॉन्टेस्ट के दौरान फुल कॉन्फिडेंस के साथ हर एक राउंड को पूरा किया था। रैम्प वॉक के दौरान तो एक्ट्रेस ने हर किसी का दिल जीत लिया था।
 

212

रुबीना के पिता गोपाल दिलैक और मात का नाम शकुंतला है। रुबीना का कोई भाई नहीं है लेकिन उनकी दो बहनें रोहिणी और नैना हैं। बता दें कि बिग बॉस के फैमिली वीक में रुबीना से मिलने उनकी बहन नैना आई थीं। यहां उन्होंने सभी को इम्प्रेस किया था। जब नैना घर से गईं तो परिवार वाले उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। 

312

रुबीना ने अपनी बहन की सुंदरता को लेकर शो में कहा था कि उनकी बहन नैना घर में सबसे ज्यादा सुंदर हैं। इस पर अली गोनी ने मजेदार रिएक्शन दिया था। अली नैना के जाने पर दौड़ते हुए उनके पीछे गए और बोले थे कि अरे यार नैना, कभी-कभी बात कर लिया करो।
 

412

रुबीना की बहन नैना उर्फ ज्योतिका ने 'बिग बॉस' के घर पर आकर रुबीना की खूब तारीफ की थी और उन्हें शेरनी का टैग दिया था। इस पर रुबीना बेजद इमोशनल हो गई थीं। ज्योतिका अपनी बहन और जीजाजी के सपोर्ट में ट्विटर पर भी काफी एक्टिव रही थीं। 

512

वहीं रुबीना की बहन ज्योतिका दिलैक यूट्यूब कॉन्टेंट क्रिएटर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने बीटेक (फूड टेक) किया है। ट्रैवलिंग और कुकिंग उनकी हॉबीज है।

612

रुबीना के परिवार के पास शिमला में सेब का बागान है। रुबीना के पिता राइटर हैं। उन्होंने हिंदी में कई किताबें लिखी हैं। यंग डेज से ही रुबीना ने ब्यूटी शो में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। उन्होंने दो लोकल ब्यूटी टाइटल जीते थे। स्कूल के दिनों में वो नेशनल लेवल डिबेट चैंपियन भी रह चुकी हैं।

712

रुबीना ने 2018 में अभिनव शुक्ला से शादी की। रुबीना और अभिनव की प्रेम कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। दोनों की पहली मुलाकात से लेकर शादी का सफर बड़ा ही दिलचस्प रहा है। ये दोनों स्टार्स टीवी सीरियल 'छोटी बहू' में साथ काम कर चुके हैं, लेकिन इस दौरान उनके बीच किसी भी तरह का इंटरेक्शन नहीं हुआ था।
 

812

दरअसल, रुबीना और अभिनव की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर हुई थी। दोनों ही दोस्त के घर गणेश उत्सव में गए हुए थे, जहां पर अभिनव ने रुबीना को देखा था। इस फंक्शन में एक्ट्रेस ने साड़ी पहनी थी। उनका ट्रेडिशनल लुक बहुत ही पसंद आया था। वो एक्ट्रेस को साड़ी में देखकर उनके दीवाने हो गए थे।

912

गौरतलब है कि अभिनव के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले रुबीना का 'छोटी बहू' के को-एक्टर अविनाश से अफेयर रहा था। हालांकि, दोनों निजी कारणों की वजह से ब्रेकअप हो गया था।

1012

रुबीना के एक्टिंग करियर के बारे में बात की जाए तो 'छोटी बहू' खत्म होते ही रुबीना दिलैक के पास कई ऑफर्स थे। इस सीरियल के बाद उन्होंने 'सास बिना ससुराल', 'पुनर्विवाह', 'देवों के देव महादेव' और 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' जैसे शोज में काम किया।

1112

बताया जाता है कि रुबीना बचपन से ही एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं, लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था। रुबीना दिलैक फिटनेस फ्रीक भी हैं। वो फास्ट फूड की बजाय घर का बना हेल्दी फूड खाना ही पसंद करती हैं। साथ ही समय मिलते ही एक्ट्रेस जमकर बेली डांस भी करती हैं।

1212

बचपन में ऐसी दिखती थीं रुबीना दिलैक।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories