दरअसल, तारक मेहता...में काम करने से पहले शैलेश लोढ़ा 'वाह वाह क्या बात है' नाम के टीवी प्रोग्राम को होस्ट करते थे। ये कवि सम्मेलन जैसा शो था। एक बार सेंट एंड्रयूज कॉलेज में इसी शो की लाइव परफॉर्मेंस चल रही थी और तभी शैलेश की मुलाकात असित कुमार मोदी से हुई। इसके बाद असित ने शैलेश को तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ऑफर कर दिया। बता दें कि शैलेष के परिवार में भी सभी लेखक हैं। उनकी पत्नी डॉ. स्वाति लोढ़ा एक मैनेजमेंट लेखक हैं, जबकि बेटी भी राइटर है।