'तारक मेहता' से 'दया भाभी' तक, मिलिए शो में काम करने वाले एक्टर्स की रियल फैमिली से

मुंबई। सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेष लोढ़ा 51 साल के हो गए हैं। 15 जुलाई, 1969 को जोधपुर में जन्मे शैलेष रियल लाइफ में एक राइटर हैं और कई कवि सम्मेलनों को होस्ट कर चुके हैं। उन्हें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम भी एक सीरियल को होस्ट करने के दौरान ही मिला था। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 15, 2020 11:39 AM IST / Updated: Jul 17 2020, 09:52 PM IST
110
'तारक मेहता' से 'दया भाभी' तक, मिलिए शो में काम करने वाले एक्टर्स की रियल फैमिली से

दरअसल, तारक मेहता...में काम करने से पहले शैलेश लोढ़ा 'वाह वाह क्या बात है' नाम के टीवी प्रोग्राम को होस्ट करते थे। ये कवि सम्मेलन जैसा शो था। एक बार सेंट एंड्रयूज कॉलेज में इसी शो की लाइव परफॉर्मेंस चल रही थी और तभी शैलेश की मुलाकात असित कुमार मोदी से हुई। इसके बाद असित ने शैलेश को तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ऑफर कर दिया। बता दें कि शैलेष के परिवार में भी सभी लेखक हैं। उनकी पत्नी डॉ. स्वाति लोढ़ा एक मैनेजमेंट लेखक हैं, जबकि बेटी भी राइटर है। 

210

पत्रकार पोपटलाल उर्फ श्याम पाठक पत्नी रेशमी, बेटी नियति और बेटे पार्थ के साथ।

310

आत्माराम भिड़े उर्फ मंदार चंदावरकर पत्नी स्नेहल और पार्थ के साथ।

410

अमित भट्ट पत्नी कृति और जुड़वां बेटों देव और दीप के साथ।

510

माधवी भिड़े उर्फ सोनालिका जोशी पति समीर और बेटी आर्या के साथ।

610

वाघा उर्फ तन्मय वेकरिया पत्नी मित्शु, और बेटी वृष्टि के साथ, दाईं ओर भाई-भाभी और भतीजी।

710

अंजलि मेहता उर्फ नेहा मेहता मां, पिता और बहन के साथ।

810

(बाएं से) जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी बेटे ऋत्विक, बेटी नियति और पत्नी जयमाला के साथ।

910

दया भाभी उर्फ दिशा वाकाणी पति मयूर पड़िया के साथ। मयूर मुंबई बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और दिशा ने 24 नवंबर 2015 को उनसे शादी की। दिशा और मयूर एक बेटी के पिता हैं।

1010

कोमल हंसराज हाथी उर्फ अंबिका रंजनकर पति अरुण और बेटे अथर्व के साथ।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos