हर तिकड़म हो रही फेल :
यहां तक कि एविक्शन के बाद भी मेकर्स ने टीआरपी के लिए कविता कौशिक को शो में दोबारा एंट्री दी पर इसका भी कोई फायदा होता नहीं दिखा। राखी सावंत, अर्शी खान और विकास गुप्ता की भी एंट्री हुई लेकिन बावजूद इसके शो टीआरपी में टॉप-5 से बाहर है। इस बार तो बिग बॉस 14 का पहला हफ्ता भी काफी निराशाजनक रहा था। यहां तक कि प्रीमियर एपिसोड को भी दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया था।