मदालसा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे अपने डॉगी के साथ नजर आ रही है। साथ ही उनके पति महाअक्षय भी इसमें नजर आ रहे हैं। इसमें महाअक्षय के होंठों पर गुलाबी रंग की लिपस्टिक नजर आ रही है, जिसे देखकर ज्यादातर फैन्स ने आश्चर्यचकित करने और आग लगाने वाली इमोज शेयर की है।