सामने आई मिथुन चक्रवर्ती की बहू की ऐसी हरकत, खुद ही कर दिया पति का बुरा हाल, फिर पूछा 1 अजीब सवाल

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा (Anupamaa) में काव्या का रोल प्ले कर रही मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू मदालसा शर्मा (Madalsha Sharma) जहां अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है वहीं वे सोशल मीडिया पर पर काफी एक्टिव रहती है। वे तकरीबन रोज कुछ न कुछ शेयर करती ही है। इसी बीच उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति महाअक्षय चक्रवर्ती (Mahaakshay Chakraborty) उनके साथ नजर आ रहे हैं। मदालसा शर्मा ने कैप्शन में लिखा है, बेस्टी एक ही फ्रेम में...क्या आप गेस करेंगे कि यहां पर मेरी बेस्टी नम्बर वन कौन है? बता दे कि इस वीडियो में मदालसा ने अपने पति का ऐसा कर डाला फैन्स चौंक गए। नीचे देखें मदालसा शर्मा से जुड़ी कुछ बातें...

Asianet News Hindi | Published : Jul 23, 2021 6:09 PM / Updated: Jul 23 2021, 06:12 PM IST
19
सामने आई मिथुन चक्रवर्ती की बहू की ऐसी हरकत, खुद ही कर दिया पति का बुरा हाल, फिर पूछा 1 अजीब सवाल

मदालसा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे अपने डॉगी के साथ नजर आ रही है। साथ ही उनके पति महाअक्षय भी इसमें नजर आ रहे हैं। इसमें महाअक्षय के होंठों पर गुलाबी रंग की लिपस्टिक नजर आ रही है, जिसे देखकर ज्यादातर फैन्स ने आश्चर्यचकित करने और आग लगाने वाली इमोज शेयर की है।

29

बता दें कि मदालसा सीरियल 'अनुपमा' में काव्या झावेरी का किरदार निभा रही हैं, जो अब वनराज से शादी कर चुकी है। यह सीरियल पिछले कई महीनों से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। 

39

एक इंटरव्यू में मदालसा ने कहा था- मैं यह शो करके बहुत खुश हूं। मैं हमेशा से राजन शाही सर के साथ काम करना चाहती थी और जब ये ऑफर आया तो मैंने एक पल की भी देरी नहीं की। यह मेरी टीवी पर शुरुआत है और इस तरह के जाने-माने बैनर के साथ अपना सफर शुरू करना गर्व की बात है। हालांकि, आपको बता दें कि इस शो के हर एपिसोड के लिए उन्हें 30 हजार रुपए मिलते हैं।

49

मदालसा के मुताबिक, ये कैरेक्टर काफी मजेदार है और इसमें कई शेड्स हैं। काव्या स्ट्रॉन्ग है, इंडिपेंडेंट है और अपने पैरों पर खुद खड़ी हुई है। यही वजह है कि दर्शकों को यह किरदार बेहद पसंद आ रहा है।

59

बता दें कि मदालसा को बचपन से एक्टिंग का माहौल मिला है। यही वजह है कि एक्टिंग के अलावा उन्होंने किसी और फील्ड के बारें में नहीं सोचा। वैसे, कम ही लोग जानते होंगे कि मदालसा मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी हैं। शीला ने 90 के दशक की महाभारत में देवकी का रोल निभाया था।

69

मदालसा की शादी जुलाई, 2018 में मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे महाअक्षय (मिमोह) चक्रवर्ती के साथ हुई है। बेटी मदालसा की शादी पर मां शीला शर्मा ने कहा था- मिथुन की फैमिली संस्कारी है और हमारे मन में बेटी की शादी को लेकर कोई शंका नहीं थी।

79

मदालसा ने भी अपनी मां की तरह एक्ट्रेस बनने का करियर चुना है। मदालसा ने 2009 में तेलुगु फिल्म 'फिटिंग' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'शौर्य' में भी काम किया है।
 

89

मदालसा ने बताया था- पहली बार जब मैं अपने होने वाले ससुर यानी मिथुन चक्रवर्ती से मिली तो उन्होंने मुझसे पूछा था कि मैं उनके बेटे की जिंदगी में हमेशा के लिए शामिल हो सकती हूं या नहीं। ये बात उन्होंने अपने बेटे से भी पूछी थी। वो बहुत ही वास्तविक इंसान हैं।

99

मदालसा की अपने ससुर के साथ भी बेहतरीन बॉन्डंग है। वे कहती हैं कि उनके ससुर एक शानदार शेफ हैं। विभिन्न व्यंजनों के बारे में उनका ज्ञान अद्भुत है। वह अपनी खुद की रेसिपी बनाते हैं और जब भी वह कुछ बनाते हैं वो उसका स्वाद लेती हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos