मदालसा की शादी जुलाई, 2018 में मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे महाअक्षय (मिमोह) चक्रवर्ती के साथ हुई है। बेटी मदालसा की शादी पर मां शीला शर्मा ने कहा था- 'मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है, मैं बहुत खुश हूं'। शीला ने कहा था कि मिथुन की फैमिली संस्कारी है और हमारे मन में बेटी की शादी को लेकर कोई शंका नहीं थी।