समुंदर में चिल करती नजर आई मिथुन चक्रवर्ती की बहू, काम से छुट्टी लेकर वेकेशन मनाने पहुंची मालदीव

Published : Jan 20, 2021, 03:54 PM IST

मुंबई. कोरोना की वजह से अभी भी लोग दहशद में हैं। इस वायरस चपेट में रोज कई लोग आ रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखे हुए और अब तो इस माहामारी से बचाव के लिए टीकाकरण भी शुरू कर दिया गया है। ऐसे में आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम कर लौट आए हैं। कई सेलेब्स ने तो फिल्मों की शूटिंग भी शुरू कर दी है। फिल्मों की शूटिंग के साथ सेलेब्स देश-विदेश में वेकेशन एन्जॉय करने भी जा रहे हैं। इसी बीच मिथुन चक्रवर्ती (mithun chakraborty) की बहू मदालसा शर्मा (madalsa sharma) काम से छुट्टी लेकर मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही है। वेकेशन एन्जॉय करते उन्होंने कई फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

PREV
18
समुंदर में चिल करती नजर आई मिथुन चक्रवर्ती की बहू, काम से छुट्टी लेकर वेकेशन मनाने पहुंची मालदीव

मदालसा ने जो फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, उसमें वे समुंदर में मस्ती भरे अंदाज में पोज देती नजर आ रही है। इस दौरान उन्होंने काले रंग की बिकिनी पहन रखी है। 

28

एक फोटो में वे सीढ़ियों पर खड़ी नजर आ रही हैं। इसके अलावा एक फोटो में मदालसा व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं, जिसमें उनका लुक भी देखने लायक है। फोटोज शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा- मैं इस नीले समुद्र में वापस जाना चाहती हूं।

38

मदालसा इन दिनों स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा (anupamaa) में काव्या झावेरी का किरदार अदा कर रही हैं। मदालसा ने अपनी स्टाइल और अदाकारी से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
 

48

बता दें कि मिथुन की बहू मदालसा बेहद खूबसूरत हैं और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। कम ही लोग जानते होंगे कि मदालसा मशहूर एक्ट्रेस शीला शर्मा और निर्माता-निर्देशक सुभाष शर्मा की बेटी हैं। शीला ने 90 के दशक की महाभारत में देवकी का रोल निभाया था।

58

मदालसा की शादी जुलाई, 2018 में मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे महाअक्षय (मिमोह) चक्रवर्ती के साथ हुई है। बेटी मदालसा की शादी पर मां शीला शर्मा ने कहा था- 'मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है, मैं बहुत खुश हूं'। शीला ने कहा था कि मिथुन की फैमिली संस्कारी है और हमारे मन में बेटी की शादी को लेकर कोई शंका नहीं थी।

68

मदालसा ने 2009 में तेलुगु फिल्म 'फिटिंग' से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'शौर्य' में भी काम किया है। मदालसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं वे अक्सर अपने बोल्ड फोटोज यहां शेयर करती हैं।

78

बता दें कि मदालसा को बचपन से एक्टिंग का माहौल मिला है। यही वजह है कि एक्टिंग के अलावा उन्होंने किसी और फील्ड के बारें में नहीं सोचा। मिमोह से पहली मुलाकात को लेकर मदालसा ने एक इंटरव्यू में कहा था, काफी सालों से हम एक-दूसरे को जानते हैं।

88

अपने ससुर मिथुन के बारे में मदालसा कहती हैं कि वो बहुत ही विनम्र हैं। वे मेरे डैड हैं और ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। हर बार उनसे कुछ अच्छा सीखने को मिलता है। छोटी-छोटी चीजों का भी वे मेरे लिए ख्याल रखते हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories