मायके से कुछ यूं विदा हुई 'ये रिश्ता...' की एक्ट्रेस, फैमिली से बिछड़ते वक्त नहीं रोक पाई आंसू

मुंबई। टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस मोहिना कुमारी ने पिछले महीने हरिद्वार में धूमधाम से शादी की। शादी के बाद मोहिना हाल ही में अपने ससुराल से मायके पहुंचीं थीं, जहां उनकी फैमिली ने ग्रैंड रिसेप्शन दिया। रिसेप्शन के बाद अब मोहिना वापस अपने ससुराल के लिए विदा हुईं। इस दौरान रीवा ने अपनी राजकुमारी को धूमधाम के साथ विदा किया। विदाई के वक्त परिवार से बिछड़ते हुए मोहिना अपने आंसू नहीं रोक सकीं। बता दें कि मोहिना की शादी उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरू सतपाल महराज के छोटे बेटे सुयश रावत से हुई है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 14, 2019 6:41 PM
15
मायके से कुछ यूं विदा हुई 'ये रिश्ता...' की एक्ट्रेस, फैमिली से बिछड़ते वक्त नहीं रोक पाई आंसू
मायके से विदा होते वक्त इमोशनल हुईं मोहिना अपने आंसू नहीं रोक पाईं।
25
पति के साथ शाही बग्गी पर सवार मोहिना पर लोगों ने बरसाए फूल।
35
रीवा की जनता ने अपनी राजकुमारी को धूमधाम के साथ विदा किया।
45
मोहिना को विदा करने पहुंचे लोगों का राजकुमारी ने कुछ इस तरह अभिवादन किया।
55
विदाई से पहले राजकुमारी को उनके पति सुयश रावत के साथ रीवा में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी गई थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos