कुल्फी कुमार बाजेवाला के एक्टर से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक, एक्टिंग ही नहीं यहां से भी करते है कमाई

Published : May 02, 2021, 06:07 PM IST

मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो कुल्फी कुमार बाजेवाला (Kullfi Kumarr Bajewala) में काम कर चुके एक्टर मोहित मलिक (Mohit Malik) की पत्नी अदिति शिरवेकर (Aditi Shirwaikar) ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया। कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर बेटे होने की जानकारी दी। इ्सके साथ ही एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया। मोहित ने बेटे का हाथ पकड़े फोटो शेयर कर लिखा- डियर यूनिवर्स.. इस आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! अब आधी रात को रोना इसके साथ हमारे घर भी आ गया है। सभी के लिए धन्यवाद, क्योंकि हम वास्तव में हमारे छोटे बेटे को प्यार की दुनिया में स्वागत करने के लिए भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। ये तो हुई मोहित की पर्सनल लाइफ की बात। अगर उनकी प्रोफेशन लाइफ की बात करें तो कम ही लोग जानते हैं कि वे टीवी शोज में काम करने के साथ बिजनेस भी करते है। और इससे भी उन्हें अच्छी खासी कमाई होती है।

PREV
111
कुल्फी कुमार बाजेवाला के एक्टर से लेकर दिव्यांका त्रिपाठी तक, एक्टिंग ही नहीं यहां से भी करते है कमाई

रोनित रॉय, दिव्यांका त्रिपाठी, गौतम गुलाटी से लेकर ऐसे कई सेलेब्स है, जिन्होंने कम समय में शोहरत हासिल की और टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। आपको बता कि टीवी की दुनिया के ये सारे सेलेब्स एक्टिंग से तो मोटी कमाई करते ही है लेकिन इनका अपना साइड बिजनेस भी जिससे भी ये तगड़ा कमाते हैं। बता दें कि मोहित मलिक पत्नी अदिति शिरवायकर के साथ मिलकर दो रेस्त्रां चलाते है।

211

छोटे पर्दे पर फेमस एक्टर रोनित रॉय एक सिक्योरिटी फर्म के मालिक है। रोनित ने तो कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।

311

दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने होमटाउन भोपाल में एक डांस अकादमी चलाती है। दिव्यांका की गिनती टीवी की फेवरेट बहुओं में की जाती है।

411

भारत के साथ-साथ इंडोनेशिया में भी शाहीर शेख की पॉपुलैरिटी देखने को मिलती है। इंडोनेशिया में उन्होंने एक प्रोडक्शन हाउस खोला है।

511

बिग बॉस 8 का खिताब जीतने वाले गौतम गुलाटी एक जाने-माने बिजनेसमैन है। गौतम का दिल्ली में एक मशहूर नाइट क्लब है।

611

अपनी पर्सनल लाइफ से सुर्खियां बटोरने वाली संजीदा शेख के नाम पर एक ब्यूटी पार्लर है।
 

711

मुंबई में अर्जुन बिजलानी की एक वाइन शॉप है। इसके अलावा बॉक्स क्रिकेट लीग की एक टीम के वे को-ओनर भी है।

811

कई टीवी शोज में काम कर चुके आमिर अली बॉलीवुड थीम वाले रेस्त्रां के मालिक है।

911

आशका गोराडिया एक आउटलेट चलाती है और कुछ साल पहले उन्होंने ब्यूटी रेंज भी लॉन्च की थी।

1011

पापा के बिजनेस में हाथ बंटाने के साथ-साथ करण कुंद्रा एक कॉल सेंटर भी चलाते है।

1111

अपने होमटाउन पुणे में वाहबिज दोराबजी की एक बेकरी शॉप है, जोकि काफी फेमस है।

Recommended Stories