बिग बॉस में टीवी, बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड स्टार ने भी धमाल मचया हैं। बिग बॉस के सीजन 4 में आई पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) को 2 करोड़ रुपए दिए गए थे। बता दें कि वे शॉर्ट पीरियड के लिए बिग बॉस हाउस में नजर आई थीं। 3 दिन के लिए मेकर्स ने पामेला को करोडों में फीस दी थी।