मुंबई. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो सीआईडी (CID) में एसीपी प्रद्युमन (ACP Pradyuman) का किरदार निभाने वाले शिवाजी साटम (Shivaji Satam) 71 साल के हो गए है। उनका जन्म 21 अप्रैल, 1950 को माहिम, महाराष्ट्र में हुआ था। एसीपी प्रद्युमन का रोल प्ले कर घर-घर में फेमस हुए शिवाजी कई हिट फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। बता दें कि सीआईडी इंडियन टेलीविजन पर सबसे लंबा चलने वाला शो रहा है। इसका पहला एपिसोड 23 साल पहले 21 जनवरी, 1998 में ऑन एयर किया गया था जो 2018 तक चला। 27 अक्टूबर 2018 को इसका आखिरी एपिसोड टेलिकास्ट किया गया था। शो का लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स और गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स दोनों में नाम शामिल किया जा चुका है। चाहे एसीपी प्रद्युमन का डायलॉग "कुछ तो गड़बड़ है दया" हो या दया का दरवाजा तोड़ने वाला सीन हर बच्चे से लेकर बूढ़े तक की जुबान पर रहा। शो अब बंद हो चुका है।