कभी मासूम और भोली दिखने वाली TV की इस नागिन को अब देख नहीं होता यकीन, कातिलाना अदाओं से कर रही सबको घायल

मुंबई. टीवी की सबसे हॉट एक्ट्रेस में से एक मौनी रॉय (Mouni Roy) 36 साल की हो गई है। उनका जन्म 28 सितंबर 1985 को कूच बिहार में हुआ था। बता दें कि मौनी अपनी बोल्ड और हॉट अदाओं से सभी को घायल करती रहती है। उनका इंस्टाग्राम ग्लैमरस फोटोज से भरा पड़ा है। लेकिन क्या आप जानते हैं मौनी कभी दिखने में बेहद मासूम और भोली हुआ करती थी। उनकी पुरानी फोटोज देखकर उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल होता है। लेकिन वक्त के साथ उन्होंने खुद का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया और आज वे अपनी कातिलाना अदाओं के लिए जानी जाती है। उन्होंने टीवी के साथ फिल्मों में भी काम किया है। नीचे पढ़ें आखिर कैसे ये भोली-भाली सी दिखने वाली मौनी रॉय एक्टिंग की दुनिया में आई...
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2021 9:44 AM IST
19
कभी मासूम और भोली दिखने वाली TV की इस नागिन को अब देख नहीं होता यकीन, कातिलाना अदाओं से कर रही सबको घायल

बंगाली परिवार में जन्मी मौनी ने अपनी पढ़ाई सेंट्रल स्कूल से पूरी की और उसके बाद उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की। लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर एक्टिंग करने लगी और फिल्मों में अपना हाथ अजमाने के लिए मुंबई पहुंच गई।

29

2007 में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से की। इसके बाद उन्होंने कुछ और शोज में काम किया। फिर उन्होंने देवों के देव महादेव में सती का रोल ऑफर हुआ। इस रोल उन्हें घर-घर में फेमस बना दिया। 

39

मौनी ने टीवी शोज में काम करने के साथ ही अपनी फिजिक पर भी कापी ध्यान दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो प्लास्टिक सर्जरी कराकर उन्होंने अपने लिप्स और आइब्रो को अलग लुक दिया, जिसके चलते उन्हें कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा।

49

एक्टिंग के साथ ही मौनी रॉय को डांस का भी काफी शौक है। उन्होंने कुछ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। इसके अलावा वे अपने डांस वीडियोज भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। वे फिल्म तुम बिन 2 में आइटम सॉग भी कर चुकी हैं।

59

मौनी आखिरी बार 2018 में टीवी शो नागिन में नजर आई थी। इसके बाद उन्होंने फिल्मों की ओर रुख किया। वे पहली बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में नजर आई थी। इसके बाद वे फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर और मेड इन चाइना में नजर आई। 

69

रिपोर्ट्स की मानें तो मौनी ज्यादातर कमाई टीवी सीरियल, फिल्म, विज्ञापन और सोशल मीडिया ब्रांड प्रमोशन के जरिए करती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वे एक शो के लिए करीब 30 से 40 लाख रुपए चार्ज करती है। 

79

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मौनी के पास मुंबई में एक शानदार और आलीशान अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत लगभग दो करोड़ रुपए है। कई बड़े ब्रांड्स के लिए वे रैंप वॉक करके भी मोटी कमाई करती है। उनके पास लग्जरी कारें भी है।

89

मौनी को अलग-अलग जगहों पर छुट्टियां मनाने का बहुत शौक है। वे काम से फुर्सत मिलते ही वेकेशन मनाने निकल जाती है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वेकेशन मनाते कई फोटोज शेयर कर रखी है।

99

वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर लीड रोल में है। खबरों की मानें तो फिल्म में उनका किरदार निगेटिव है। 

 

ये भी पढ़े- टाइट ड्रेस और न्यूड मेकअप में दिखी करीना कपूर, देर रात पार्टी में इनके साथ किया जमकर धमाल, खूब दिए पोज

ये भी पढ़े- दिल लगाने और धोखा देने में माहिर है रणबीर कपूर, इस एक्ट्रेस ने तो किसी दूसरी के साथ पकड़ा था रंगे हाथ 

ये भी पढ़े- बिना मेकअप, बढ़ा वजन और 'बाहुबली' के चेहरे पर धब्बे देख चौंक गए लोग, एक बोला- कितना डरावना लग रहा है

ये भी पढ़े- महज इतने रुपए थी लता मंगेशकर की पहली कमाई, हमेशा 1 बात आई आड़े इसलिए कभी नहीं ले पाई शादी करने का फैसला

ये भी पढ़े- सबके सामने ही अपना पैंट एडजस्ट करती नजर आई मलाइका अरोड़ा, बिना मेकअप इस हाल में दिखी, ये भी हुए स्पॉट

ये भी पढ़े- आमिर खान ने तलाक क्या दिया ऐसी हो गई पत्नी किरण राव की हालत, सफेद हो गए बाल, पहचानना हुआ मुश्किल

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos