बैकलेस गाउन में Oops मोमेंट का शिकार हुई TV की नागिन, लोग बोले- जो नहीं संभलते वो पहनती ही क्यों हो

Published : Aug 31, 2021, 12:55 PM IST

मुंबई। TV की नागिन के नाम मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) हाल ही में अंधेरी स्थित टी-सीरिज के ऑफिस के बाहर नजर आईं। इस दौरान मौनी ने फ्लोरल प्रिंट वाला हॉल्टर नेक बैकलेस आउटफिट पहना था। इसके साथ ही स्पोर्ट्स शूज के साथ उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट किया था। हालांकि, जब मौनी फोटोग्राफर्स को पोज दे रही थीं तो इसी दौरान वो Oops मोमेंट का शिकार हो गईं। मौनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और लोग उन पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं। 

PREV
17
बैकलेस गाउन में Oops मोमेंट का शिकार हुई TV की नागिन, लोग बोले- जो नहीं संभलते वो पहनती ही क्यों हो

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने मौनी की ड्रेस पर कमेंट करते हुए कहा कि अगर वो किसी आउटफिट में खुद को कम्फर्टेबल महसूस नहीं करतीं तो फिर ऐसे कपड़े पहनती ही क्यों हैं। 

27

एक सोशल मीडिया यूजर ने मौनी की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- अगर आप कम्फर्टेबल नहीं हैं तो ये कपड़े क्यों पहने? पागल हो क्या? वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- ये लड़की कितना भी एक्सपोज कर ले, किसी फिल्म में लीड रोल तो मिलने से रहा। इन्हें ये शॉर्टकट लगता है।

37

एक और शख्स ने मौनी की ड्रेस पर कमेंट करते हुए लिखा- एक तरफ बालों से और दूसरी तरफ हाथ से छुपाना पड़ रहा है। आखिर ऐसे कपड़े पहने ही क्यों कि छुपाना पड़ रहा है। क्या यही हमारा कल्चर है। 

47

बता दें कि मौनी रॉय हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो 'बैठे बैठे' में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस नेहा धूपिया के पति अंगद बेदी भी दिखे थे। 

57

मौनी रॉय कुछ दिनों पहले गुलाबी रंग की फ्लोरल प्रिंट वाली बोल्ड ड्रेस में समंदर किनारे अपनी कातिलाना अदाएं दिखाती नजर आई थीं। इस दौरान मौनी ने गोपी वेद द्वारा डिजाइन किया कॉटन सिल्क से बना ब्रालेट और थाई स्लिट स्कर्ट कैरी किया है।

67

इससे पहले मौनी ने टू-पीस बिकिनी पहने फोटोज शेयर की थी। हालांकि, इन फोटोज को लेकर भी मौनी को जमकर ट्रोल किया गया था। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया से अपनी ये फोटोज डिलीट कर दी थीं। 

77

वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी काम कर रहे हैं। 

Recommended Stories