Published : Feb 21, 2020, 04:02 PM ISTUpdated : Feb 22, 2020, 01:05 PM IST
मुंबई। टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में शगुन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी हाल ही में अपने कजिन की वेडिंग में शामिल हुईं। इस दौरान अनिता पति रोहित रेड्डी के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आईं। शादी में अनिता ने दुल्हन के साथ खूब एन्जॉय किया। यहां तक कि अनिता ने दुल्हन को Kiss भी किया। शादी के फोटोज अनिता ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। बता दें कि शादी में अनिता हसनंदानी जहां लाइट पिंक कलर के गाउन में दिखीं तो वहीं उनके हसबैंड रोहित रेड्डी सूट-बूट में नजर आए।