कजिन की शादी में पति का हाथ थामे रोमांटिक अंदाज में दिखी TV की शगुन, दुल्हन को किया Kiss

Published : Feb 21, 2020, 04:02 PM ISTUpdated : Feb 22, 2020, 01:05 PM IST

मुंबई। टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में शगुन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी हाल ही में अपने कजिन की वेडिंग में शामिल हुईं। इस दौरान अनिता पति रोहित रेड्डी के साथ रोमांटिक पोज देती नजर आईं। शादी में अनिता ने दुल्हन के साथ खूब एन्जॉय किया। यहां तक कि अनिता ने दुल्हन को Kiss भी किया। शादी के फोटोज अनिता ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। बता दें कि शादी में अनिता हसनंदानी जहां लाइट पिंक कलर के गाउन में दिखीं तो वहीं उनके हसबैंड रोहित रेड्डी सूट-बूट में नजर आए। 

PREV
18
कजिन की शादी में पति का हाथ थामे रोमांटिक अंदाज में दिखी TV की शगुन, दुल्हन को किया Kiss
एक फोटो में अनिता हसनंदानी पति रोहित रेड्डी का हाथ थामे नजर आ रही हैं। फोटो में कपल रोमांटिक अंदाज में बेहद खूबसूरत लगा।
28
शादी के दौरान पति रोहित रेड्डी के साथ रोमांटिक पोज में अनिता हसनंदानी।
38
शादी के वक्त फ्रेंड्स के साथ अनिता हसनंदानी।
48
शादी में अनिता हसनंदानी ने कराया फोटोशूट।
58
दोस्तों के साथ अनिता हसनंदानी।
68
बता दें कि अनिता हसनंदानी इन दिनों टीवी सीरियल 'नागिन 4' में नजर आ रही हैं। इसमें उन्होंने विष का रोल प्ले किया है।
78
सिंधी फैमिली से बिलॉन्ग करने वाली अनिता का जन्म 14 अप्रैल, 1981 को हुआ था। अनिता ने 2013 में बिजनेसमैन रोहित रेड्डी से शादी की।
88
अपनी शादी के दौरान रोहित रेड्डी के साथ फेरे लेतीं अनिता हसनंदानी।

Recommended Stories