बालों से खेलती तो कभी दिलकश अदांए दिखाती नजर आई नागिन की एक्ट्रेस, एक बोला- कोई इतना प्यारा कैसे हो सकता है

Published : Oct 08, 2020, 05:31 PM ISTUpdated : Oct 08, 2020, 07:38 PM IST

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'नागिन 5' (Naagin 5) की एक्ट्रेस सुरभि चांदना (Surabhi Chandana) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने जलवे बिखेर रही हैं। एक तरफ जहां 'नागिन 5' के लिए सुरभि चंदना की तारीफ हो रही है, वहीं उनका लेटेस्ट फोटोशूट भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। इस फोटोशूट में सुरभि ब्लू साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फोटोशूट के दौरान वो कभी अपने बालों से खेल रही हैं तो कभी दिलकश अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं। बता दें कि  'नागिन 5' के अगले एपिसोड में सुरभि चंदना इसी साड़ी में दिखने वाली हैं।

PREV
110
बालों से खेलती तो कभी दिलकश अदांए दिखाती नजर आई नागिन की एक्ट्रेस, एक बोला- कोई इतना प्यारा कैसे हो सकता है

फोटोशूट के दौरान सुरभि चांदना ने कई तरह के पोज दिए। बता दें कि नागिन 5 में सुरभि बानी शर्मा का किरदार निभा रही हैं, जो कि नागेश्वरी का पुर्नजन्म है। 

210

सुरभि ने अपने करियर के शुरुआत में कई कमर्शियल ऐड में काम किया है। उन्हें सबसे पहले 'कुबूल है' सीरियल में काम करने का ऑफर मिला। 

310

इसके बाद कई छोटे-छोटे रोल करने वाली सुरभि को स्टार प्लस के सीरियल 'इश्कबाज' में लीड रोल करने का मौका मिला। इसमें उन्होंने ओबेरॉय फैमिली की बहू यानी शिवाय ओबेरॉय (नकुल मेहता) की वाइफ अनिका का रोल प्ले किया था।  

410

बता दें कि सुरभि इन दिनों कार्पोरेट प्रोफेशनल करन शर्मा को डेट कर रही हैं। उन्होंने अपनी और करन की कई फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं। वैसे सुरभि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं।

510

मुंबई में जन्मीं सुरभि पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने मार्केटिंग में एमबीए किया है। सुरभि ने एक इंटरव्यू में बताया था- मुझे जिम जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं है। मेरे वर्कआउट करने का तरीका एकदम अलग है। मैं डांस करके खुद को फिट रखती हूं।

610

सुरभि के मुताबिक, मुझे जुम्बा डांस करना पसंद है। जुम्बा एक तरह से डांस बेस्ड एक्सरसाइज है और इसी के जरिए मैं एक घंटे में करीब 350 कैलोरी बर्न कर लेती हूं।

710

सुरभि ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (2009), 'एक ननद की खुशियों की चाबी.. मेरी भाभी' (2013), 'कुबूल है' (2015), 'आहट' (2015), इश्कबाज (2016-18), 'दिल बोले ओबेरॉय' (2017), संजीवनी (2019-20) में काम किया है। 

810

इसके अलावा सुरभि चांदना 2014 में आई फिल्म 'बॉबी जासूस' में भी नजर आ चुकी हैं। इसमें उन्होंने आमना खान और अदिति का रोल प्ले किया था। 

910

टीवी सीरियल संजीवनी में सुरभि चांदना।

1010

सुरभि चांदना।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories