सुरभि ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (2009), 'एक ननद की खुशियों की चाबी.. मेरी भाभी' (2013), 'कुबूल है' (2015), 'आहट' (2015), इश्कबाज (2016-18), 'दिल बोले ओबेरॉय' (2017), संजीवनी (2019-20) में काम किया है। इसके अलावा सुरभि चांदना 2014 में आई फिल्म 'बॉबी जासूस' में भी नजर आ चुकी हैं। इसमें उन्होंने आमना खान और अदिति का रोल प्ले किया था।