नच बलिए 9: देओल ब्रदर्स के इस गाने पर पति संग भोजपुरी एक्ट्रेस ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस
मुंबई. भोजपुरी से छोटे पर्दे तक का सफर तय कर चुकी एक्ट्रेस मोनालिसा इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे पति संग 'नच बलिए 9' के स्टेज पर देओल ब्रदर्स पर फिल्माया गया गाना 'टिंकू जिया...' पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं। इनके वीडियो लोग पसंद भी कर रहे हैं। बता दें, इनके डांस वीडियो को 6 घंटे में 67 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
दरअसल, मोनालिसा इस वीकेंड नच बलिए 9 में पति के साथ शिरकत करेंगी, जहां वे पति विक्रांत राजपूत के साथ डांस परफॉर्मेंस देंगी।
25
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, ''नच बलिए 9' स्टेज पर परफॉर्म करना हमेशा से ही मेरे लिए मजे की बात रही है। लेकिन जब आपका बलिए साथ में हो तब तो बात ही कुछ और होती है।'
35
वीडियो के साथ ही एक्ट्रेस ने एक शो में किए गए कुछ फोटोशूट भी शेयर किए हैं। इसमें वे शॉट्स में नजर आ रही हैं। इसके साथ मोनालिसा ने कैप्शन लिखा, 'मैं एक काम करती हूं, जिसे कहते हैं, जो चाहती हूं वो।'
Related Articles
45
बता दें, मोनालिसा शो 'नच बलिए 8' की एक्स-कंटेस्टेंट भी रह चुकी हैं। इसमें उन्होंने पति विक्रांत राजपूत के साथ हिस्सा लिया था। इनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
55
वहीं, अगर एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो वे इन दिनों टीवी शो 'नजर' में नजर आ रही हैं। इसमें वे नेगेटिव डायन का रोल प्ले कर रही हैं। इनके किरदार को दर्शक खूब पसंद भी करते हैं।