नकुल मेहता ही नहीं इन 6 CELEBS ने भी चलते TV शो को कहा गुडबाय, 1 सीरियल से तो 10 स्टार्स हुए बाहर

Published : Dec 30, 2022, 07:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के सबसे फेमस सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 (Bade Achhe Lagte Hain 2) में राम कपूर का किरदार निभाने वाले नकुल मेहता (Nakuul Mehta) ने शो छोड़ दिया है। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि भी की है। नकुल ने एक इंटरव्यू में कहा- शो के साथ जर्नी शानदार रही और इसने लोगों को भी बहुत इम्प्रेस किया। लेकिन अब इसकी कहानी बदल रही है और मुझे लगता है कि आगे जाकर इसमें कुछ भी नया करने के लिए मेरे पास कुछ नहीं है। वैसे, आपको बता दें कि नकुल ऐसे पहले स्टार नहीं है, जिन्होंने चलते शो को गुडबाय कहा हो, इनसे पहले भी कई स्टार्स अच्छे खासे पॉपुलर शो को किसी ना किसी कारण बीच में ही छोड़कर जा चुके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक ऐसा शो है, जिसे करीब 10 स्टार्स बीच में ही छोड़कर जा चुके हैं। आज आपको इस पैकेज में ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने जा रहे है, जो बीच में ही टीवी सीरियलों को छोड़कर चले गए, पढ़ें नीचे...

PREV
18
नकुल मेहता ही नहीं इन 6 CELEBS ने भी चलते TV शो को कहा गुडबाय, 1 सीरियल से तो 10 स्टार्स हुए बाहर

आपको बता दें कि नकुल मेहता ने अपने करियर में 3 से 4 सीरियलों में काम किया है पर उनकी गिनती टीवी के सबसे पॉपुलर स्टार्स में की जाती है। इससे पहले उन्हें इश्कबाज सीरियल में देखा गया था।

28

टीवी सीरियल अनुपमा में पारस कलनावत बैकग्राउंड में ही नहीं रहना चाहते थे। इसी बीच उन्हें झलक दिखला जा 10 का ऑफर भी मिला और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। इसके बाद अनुपमा के मेकर्स ने उनका कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल कर दिया। उनके शो छोड़ने से फैंस काफी शॉक्ड हुए थे।

38

पारस प्रियदर्शन टीवी के पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नील का किरदार निभा रहे थे लेकिन सीरियल में मेकर्स ने एक जबरदस्त ट्विस्ट के साथ उनकी मौत दिखा दी है, जिसके बाद पारस ने सीरियल को गुडबाय कह दिया है।

48

ये रिश्ता क्या कहलाता है से हिना खान घर-घर में अक्षरा के नाम से पॉपुलर हुई। फिर एक दिन हिना ने अचानक ही इस शो को छोड़कर झटका दिया। उनके जाने के बाद मेकर्स ने किसी को भी अक्षरा का रोल नहीं दिया। हिना के जाने के साथ ही उनके किरदार को भी खत्म कर दिया गया।

58

टीवी के फेमस शो कुंडली भाग्य में धीरज धूपर लीड रोल प्ले कर रहे थे। लेकिन अचानक उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया, जिससे उनके फैन्स को जोरदार झटका लगा। 

68

सीरियल इमली में आदित्य का रोल गश्मीर महाजनी निभा रहे थे , जिसे घर-घर में पसंद किया जा रहा था। लेकिन उन्होंने अचानक सीरियल छोड़ने का फैसला लिया। कहा जाता है कि शो छोड़ने के बाद इसकी टीआरपी पर असर पड़ा।

78

आपको बता दें कि सबसे बड़ा झटका तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स को लगा। इस सीरियल से एक-एक करके करीब 8 स्टार्स बाहर हो गए। इस शो में लीड रोल प्ले कर रही दिशा वकानी ने 2017 में शो छोड़ा था और वह अभी तक नहीं लौटी।

88

दिशा वकानी के अलावा शैलेश लोढ़ा, नेहा मेहता, निधि भानुशाली, गुरुचरण सिंह , मोनिका भदौरिया, राज अनादकट, भव्या गांधी, झील मेहता, दिलखुश भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ चुके हैं। इनमें से मेकर्स ने कुछ के किरदारों को अन्य स्टार्स से बदल दिया, लेकिन कुछ का अभी इंतजार है।
 

ये भी पढ़ें
किसी ने कहा कुत्ते पीछे पड़ जाएंगे तो कोई बोला पागला आंटी, अक्षय कुमार की पत्नी की हरकत देख घुमा माथा

जितने बजट में बन जाए FLOP अक्षय-आमिर-सलमान की 5-5 फिल्में, उतना इस मूवी ने 12 दिन में कमा डाले

भूत बंगले की वजह से अक्षय कुमार के ससुर ने दी थी 15 HIT फिल्में, फिर इनके कारण बिगड़ा था करियर ग्राफ

FIR का एक्टर ही नहीं ये 7 सेलेब्स भी हुए आर्थिक तंगी का शिकार, 2 की हालत जान उड़ जाएंगे होश

आखिर क्यों KGF 2-Kantara से भी बड़ी होगी FLOP प्रभास की ये फिल्म, जानें क्या है मेकर्स का माइंड गेम

Recommended Stories