Published : Jan 31, 2020, 12:33 PM ISTUpdated : Feb 05, 2022, 03:25 PM IST
मुंबई. बॉलीवुड की प्ले बैक सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल 11 में बतौर जज की भूमिका में नजर आ रही हैं। इस शो में इन दिनों काफी मजाक मस्ती चल रही है। ऐसे में नेहा की शादी का किस्सा काफी चर्चा में है। बीते कुछ एपिसोड में नेहा कक्कड़ और शो को होस्ट कर रहे आदित्य नारायण को लेकर शादी की खबर आई थी कि ये दोनों जल्द शादी करने वाले हैं।
इसके बाद खबरें आई थी कि नेहा शो में ही शादी से पहले बैचलर पार्टी करेंगी। ऐसे में नेहा की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में नेहा और आदित्य नारायण जमकर नाचते और मस्ती करते भी नजर आ रहे हैं।
29
इसके साथ ही उदित नारायण का बेटा आदित्य नारायण नेहा के साथ रोमांटिक होते भी नजर आ रहे हैं। वो कभी नेहा को चॉकलेट तो कभी गुलाब देते दिखाई दे रहे हैं।
39
वहीं, एक फोटो में नेहा भी आदित्य को चॉकलेट खिलाती दिख रही हैं। इतना ही नहीं आदित्य कार्तिक आर्यन के साथ जमकर नाचते भी नजर आ रहे हैं और नेहा ने भी डांस मूव्ज दिखाए।
49
बता दें, नेहा कक्कड़ की शादी का किस्सा वहां से शुरू हुआ जब शो के एक एपिसोड में आदित्य नारायण के घरवाले और नेहा के घरवाले आए थे। इस दौरान उदित नारायण ने नेहा को अपने घर की बहू बनाने की बात कही थी और उन्होंने शादी का कार्ड भी दिखाया था, जिस पर 14 फरवरी शादी की डेट लिखी हुई थी।
59
शो में नेहा और आदित्य के घरवालों ने आपसी सहमति से रिश्ता पक्का किया था और नेहा को इस बात के बारे में बताया था। इसके साथ ही विशाल ददलानी ने मेहंदी सेरेमनी की डेट 1 फरवरी तय की थी।
69
इसके साथ ही जहां इस वीकेंड टेलिकास्ट होने वाले एपिसोड में आदित्य और नेहा बैचलर पार्टी करते दिखेंगे वहीं, कुमार सानू आदित्य की ओर से नेहा को शादी की लाल चुनरी भी देते दिखेंगे। ये पूरा वाकया इस वीकेंड देखने के लिए मिलेगा।
79
जब से नेहा और आदित्य की शादी की खबरें सामने आई हैं, तब से फैंस दोनों की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फैंस दोनों को साथ में काफी पसंद करते हैं। शादी की खबरों की वजह से शो की यूएसपी भी बढ़ गई है।
89
गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ का पिछले साल ही ब्वॉयफ्रेंड हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद वो टूट गई थीं। इनके ब्रेकअप की वजह शक था। हिमांश को लगता था कि वो इंडियल आइडल के एक कंटेस्टेंट के साथ रिलेशन में हैं। इसकी वजह से ही ये रिश्ता 2018 में खत्म हो गया।