Ex ब्वॉयफ्रेंड पर भड़की सिंगर, बोली अगर मैंनें मुंह खोला तो तुम्हारी फैमिली एक्सपोज हो जाएगी
मुंबई. नेहा कक्कड़ और हिमांशी कोहली का जब ब्रेकअप हुआ था तो हर जगह इनके ब्रेकअप की चर्चा थी। ब्रेकअप के बाद नेहा पूरी तरह से टूट गई थीं। इतना ही नहीं उन्हें अक्सर इवेंट और शोज में रोता हुआ देखा जाता रहा है। नेहा के साथ रिलेशनशिप और ब्रेकअप को लेकर हिमांश कोहली हाल ही में रिएक्शन आया था, जिसके बाद सिंगर उन पर भड़क गईं और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर गुस्सा निकाला है। हालांकि, इस पोस्ट में हिमांश का नाम नहीं है, लेकिन इसका इशारा कहीं ना कहीं हिमांश की ओर ही है।
Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2020 8:34 AM / Updated: Feb 19 2020, 08:38 AM IST
नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट लिखा और इसमें उन्होंने बिना हिमांश नाम लिए अपनी इमेज खराब करने का आरोप लगाया था। नेहा पोस्ट में लिखती हैं कि जो भी उनके बारे में बुरा बोलते हैं वो झूठे हैं और उनसे जलते हैं। इन लोगों को उनका नाम लेकर लाइमलाइट में आना आता हो। सिंगर का कहना है कि उनके साथ पहले भी ऐसा हो चुका है। नेहा कक्कड़ ने हिदायत दी कि अगर फैमस होना है तो अपने काम से बनें ना कि उनके नाम से।
नेहा कक्कड़ ने अपनी पोस्ट में इतना ही नहीं कहा बल्कि उन्होंने आगे लिखा, 'अगर मैनें अपना मुंह खोलना शुरू किया तो मैं तुम्हारी मां, पिता और बहन की करतूत भी सामने रख दूंगी। उन्होंने मेरे साथ क्या किया था, मुझे क्या-क्या बोला था। मेरा नाम इस्तेमाल करके अपने आप को बेचारा बनाने की कोशिश मत करो। मुझसे दूर रहो और मेरे नाम से भी।'
गौरतलब है कि हिमांश कोहली ने नेहा के साथ ब्रेकअप को लेकर कहा था कि इस ब्रेकअप की वजह से दुनिया के सामने उन्हें विलेन के रूप में दिखाया गया है। कोई भी रियल स्टोरी नहीं जानना चाहते था और वो विलेन बन गए। एक्टर के लिए ये ब्रेकअप और सारी बातें काफी अपसेट करने वाला था। हिमांश ने कुछ कहा ही नहीं और लोग अपने-अपने निष्कर्ष पर पहुंच गए। ऐसा इसलिए क्योंकि उसने जो बताया उसके आधार पर ये सब हुआ।
अब नेहा ने हिमांश का बिना नाम लिए ही ईशारों-ईशारों में एक्टर को खरी खोटी सुना दी। एक्स ब्वॉयफ्रेंड के इस बयान से सिंगर का गुस्सा सातवें आसमान पर था।
बता दें, नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली ने एक-दूसरे को दो साल तक डेट किया था और अचानक दो साल पहले 2018 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
इनके ब्रेकअप के पीछे की वजह में नेहा का इंडियन आइडल के एक कंटेस्टेंट से सिंगर की बढ़ती नजदीकियां बताया जा रहा था। वहीं, दूसरी तरफ कहा जा रहा था कि दोनों एक-दूसरे को वक्त नहीं दे पा रहे थे।