Published : Jan 07, 2020, 05:16 PM ISTUpdated : Jan 07, 2020, 05:37 PM IST
मुंबई. बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनो टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 11 को जज कर रही हैं। इसमें वो अक्सर एन्जॉय करते और रोते हुए दिखाई देती हैं। हाल ही में नेहा ने शो के सेट पर ही सभी कंटेस्टेंट्स के साथ केक काटा, जिसकी फोटोज को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
दरअसल, नेहा कक्कड़ के इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। इसकी खुशी में नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल के सेट पर केक काटकर जश्न मनाया।
26
जश्न मनाने की तस्वीरों को नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, '30 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स होने की खुशी में इंडियन आइडल के सेट पर केक काटा।'
36
शो में कंटेस्टेंट्स ने नेहा कक्कड़ के लिए केक लाकर सरप्राइज दिया। इसे देखकर नेहा खुशी से इमोशनल हो गईं और वो अपने आंसू नहीं रोक पाईं।
46
नेहा कक्कड़ इस शो के अलावा भी 30 मिलियन फॉलोअर्स होने की खुशी मना चुकी हैं। इससे पहले भी उन्होंने केक काटा था और इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था।