उसने बहाए इतने आंसू कि लोगों ने मुझे समझ लिया विलेन, ब्रेकअप के बाद बोला सिंगर का ब्वॉयफ्रेंड

मुंबई. नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का जब ब्रेकअप हुआ था तो हर जगह इसकी चर्चा थी। ब्रेकअप के बाद नेहा पूरी तरह से टूट गई थी। इतना ही नहीं वे जिस इवेंट में पहुंची वहीं वे लव लाइफ के बारे में सोचकर रोने लगती थी। हालांकि, उस वक्त हिमांश कोहली बिल्कुल चुप थे। लेकिन अब हिमांश ने नेहा के साथ हुए ब्रेकअप पर दर्द बयां किया है। बता दें कि दोनों एक-दूसरे को दो साल से डेट कर रहे थे और अचानक ही 2018 में दोनों का ब्रेकअप हो गया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2020 5:55 PM / Updated: Feb 22 2020, 10:05 AM IST
15
उसने बहाए इतने आंसू कि लोगों ने मुझे समझ लिया विलेन, ब्रेकअप के बाद बोला सिंगर का ब्वॉयफ्रेंड
हिमांश ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा- वो टीवी शो पर रोने लगी और सभी ने विश्वास कर लिया और मुझे विलेन समझ लिया। मैं भी रोना चाहता था। हिमांश ने कहा- मेरी तरफ से ये बुरा ब्रेकअप नहीं था, लेकिन जब अटकलें शुरू हुईं तो चीजें खराब होती चली गईं। ये मेरी जिंदगी का सबसे बुरा फेज रहा। अब चीजें ठीक हो गई हैं।
25
कोई भी असली कहानी नहीं जानना चाहता था और मैं विलेन बन गया था। ये बहुत ही अपसेट करने वाला था। मैंने कुछ कहा नहीं था और लोग अपने-अपने नतीजे पर पहुंच गए थे, जिसका कोई आधार नहीं था।
35
हिमांश ने बताया कि ब्रेकअप का फैसला मेरा नहीं बल्कि नेहा का था। उन्होंने कहा, ऐसी बहुत सी चीजें उस समय हुई थीं, जिनके बारे में मैं बात नहीं करना चाहता। बस मैं इतना कह सकता हूं कि वह इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थीं, इसलिए हमने अलग होने का फैसला किया।
45
हिमांश की बातें सुनने के बाद नेहा ने अपना रिएक्शन दिया है। नेहा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी भांजी के साथ खेल रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, 'भगवान की दया से मेरे पास वो सब है जो सभी को जिंदगी में चाहिए होता है। मैं अपनी लाइफ के बेस्ट फेज में हूं और इसकी मुझे खुशी है। लेकिन ये सब मुझे मिला है, अच्छे काम और अच्छे कर्म से। लोग जो भी मेरे बारे में बुरा बोलते हैं वो बहुत फेक और जलते हैं। वो मेरे नाम का यूज कर रहे हैं फेमस होने के लिए। पहले भी यूज किया और अब मेरे पीछे भी यूज कर रहे हैं।'
55
नेहा ने आगे लिखा, ओए...अपने काम से फेमस हो, मेरे नाम से नहीं। दोबारा फेमस होने के लिए मेरे नाम का यूज मत करो। अगर मैंने अपना मुंह खोला तो मैं तुम्हारी मां, पापा और बहन के सारे काम के बारे में बता दूंगी। उन लोगों ने क्या किया और मुझे क्या कहा। मेरे नाम का यूज करने की हिम्मत भी मत करना और पूरी दुनिया के सामने बेचारा और मुझे विलन बनाने की कोशिश मत करो। मैं तुम्हें चेतावनी दे रही हूं...मुझसे और मेरे नाम से दूर रहो।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos