नेहा को फेम यू-ट्यूब से मिला था। 2008 में अपना एल्बम 'नेहा द रॉक स्टार' रिलीज किया था। इस एल्बम को मीत ब्रदर्स ने कम्पोज किया था। वे बॉलीवुड में कई हिट सॉन्ग्स गा चुकी हैं। उनके हिट गाने- वो एक पल, सेकंड हैंड जवानी, एसआरके एंथम, शैतान, जादू की झप्पी, बोतल खोल, मनाली टेरेंस, धतिंग नाच, पार्टी शोज बिंदास, आओ राजा, सनी सनी, लंदन ठुमकदा हैं।