नीले गाउन और डायमंड नेकलेस में बेहद खूबसूरत लगी TV एक्ट्रेस, शेयर किए रिसेप्शन के PHOTOS

मुंबई। टीवी सीरियल 'मे आई कम इन मैडम' से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ने 5 जनवरी को ब्वॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह से शादी की। शादी के बाद 6 जनवरी को नेहा ने फैमिली और फ्रेंड्स के लिए वेडिंग रिसेप्शन रखा। रिसेप्शन पार्टी में नेहा बेहद खूबसूरत लगीं। रिसेप्शन में नेहा ने स्वप्निल शिंदे के कलेक्शन का कस्टमाइज रॉयल ब्लू हाई स्लिट ब्रोकेड गाउन पहना था। इसके साथ ही उन्होंने डायमंड नेकलेस से अपने लुक को कम्प्लीट किया। नेहा लाइट मेकअप के साथ रेड कलर की लिपस्टिक में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं। वहीं उनके पति शार्दुल सूट में नजर आए। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 9, 2020 1:12 PM
15
नीले गाउन और डायमंड नेकलेस में बेहद खूबसूरत लगी TV एक्ट्रेस, शेयर किए रिसेप्शन के PHOTOS
रिसेप्शन के दौरान ही नेहा पेंडसे ने पति शार्दुल के साथ एक खूबसूरत सा फोटोशूट भी करवाया।
25
बता दें कि नेहा पेंडसे और शार्दुल सिंह की शादी की सभी रस्में पुणे में हुईं। शादी में नेहा ने नऊवरी साड़ी पहनी थी।
35
4 जनवरी को नेहा पेंडसे की संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें नेहा ने पति शार्दुल के साथ जमकर डांस किया था। नेहा पेंडसे और शार्दुल की शादी मराठी रीति-रिवाज से हुई। इस दौरान नेहा मराठी दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत नजर आईं।
45
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा और शार्दुल की इंगेजमेंट जुलाई में ही हो गई थी और दोनों ने सीक्रेट सगाई कर ली थी।
55
नेहा पेंडसे के पति शार्दुल की ये तीसरी शादी है और पिछली शादी से उनकी दो बेटियां हैं। नेहा और शार्दुल की सगाई पिछले साल अगस्त में हुई थी। खबरों के मुताबिक, नेहा और शार्दुल अप्रैल में हनीमून पर जा सकते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos