जब Tv एक्ट्रेस के तलाकशुदा पति पर उठे सवाल तो खुद की वर्जिनिटी पर बोलीं, मैं भी तो वर्जिन नहीं

मुंबई. टीवी सीरियल 'मे आई कम इन मैडम' से फेमस हुई एक्ट्रेस नेहा पेंडसे इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, शादी के बाद उनके पति को लेकर खुलासा हुआ कि वो तलाकशुदा और दो बच्चों के पिता हैं। नेहा के पति शार्दुल व्यास दो शादियां कर चुके हैं। अब इसे लेकर नेहा की शादी पर सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने उनसे शादी क्यों की?

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2020 9:13 AM
18
जब Tv एक्ट्रेस के तलाकशुदा पति पर उठे सवाल तो खुद की वर्जिनिटी पर बोलीं, मैं भी तो वर्जिन नहीं
नेहा ने अपने पति और पर्सनल लाइफ को लेकर एक वेबसाइट से बात की और इस दौरान उन्होंने बताया,'शार्दुल ने दूसरी या तीसरी मीटिंग पर मुझसे कहा कि मैं तुम्हे डेट करना चाहता हूं।'
28
नेहा आगे कहती हैं कि उन्हें एक बात बिल्कुल भी समझ नहीं आई कि लोग शार्दुल के बारे में बात क्यों कर रहे हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि ऐसा नहीं है कि वो खुद वर्जिन हैं। नेहा इस बात से बेहद खुश हैं कि शार्दुल ने उनसे प्यार किया और फैसला लिया।
38
नेहा से जब शार्दुल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनके केस में शार्दुल जैसा नहीं हुआ। जब उनका रिलेशनशिप रिश्ते की शक्ल लेना चाहता था तो वो व्यक्ति ही गायब हो गया था। इसके साथ ही नेहा शार्दुल के लिए कहती हैं कि कम से कम शार्दुल कमिटमेंट-फोबिक तो नहीं हैं।
48
शादी से पहले भी नेहा के पति शार्दुल को लेकर सवाल उठ चुके हैं। लोगों ने इसका काफी मजाक भी उड़ाया था। लोगों का कहना था कि नेहा को शार्दुल से अच्छा पति मिल सकता था लेकिन उन्होंने पैसों की खातिर मोटे व्यक्ति से शादी करने का फैसला लिया। हालांकि इस बात को लेकर नेहा ने कहा था कि वो दोनों एक-दूसरे को प्यार करते हैं इसलिए शादी कर रहे हैं। बाकी लोगों को जो सोचना है वो सोचते रहें।
58
बहरहाल, 4 जनवरी को नेहा पेंडसे की संगीत सेरेमनी हुई, जिसमें नेहा ने पति शार्दुल के साथ जमकर डांस किया था। नेहा पेंडसे और शार्दुल की शादी मराठी रीति-रिवाज से हुई। इस दौरान नेहा मराठी दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत नजर आईं।
68
मीडिया रिपोर्ट्स मानें तो नेहा और शार्दुल की इंगेजमेंट पिछले साल जुलाई में ही हो गई थी और दोनों ने सीक्रेट सगाई की थी।
78
नेहा पेंडसे के पति शार्दुल की ये तीसरी शादी है और पिछली शादी से उनकी दो बेटियां हैं। खबरों के मुताबिक, नेहा और शार्दुल अप्रैल में हनीमून पर जा सकते हैं।
88
फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos